Arjuna Award, Dutee Chand: अर्जुन अवॉर्ड के लिए केंद्रीय सरकार को ओडिशा की राज्य सरकार ने भारतीय धाविका दुती चंद के नाम का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन उसे केंद्रीय खेल और युवा मंत्रालय ने खारिज कर दिया है। दुती के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का भी खेल रत्‍न के लिए नॉमिनेशन रिजेक्ट कर दिया है। खेल मंत्रालय ने इस अवार्ड के लिए दुती का नाम देरी से भेजे जाने के कारण रिजेक्ट किया है। इसके अलावा केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय ने एथलीट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) से रैंकिंग के आधार पर अर्जुन अवार्ड के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट मांगी थी। मगर इस रैंकिंग में दुती चंद पांचवें नंबर पर थीं। इस कारण उनका नामांकन आगे नहीं बढ़ पाया।

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के एक सूत्र ने एएनआई को बताया कि “राज्य सरकार ने समय सीमा के बाद नामांकन दाखिल किया और इसीलिए उनका नाम खारिज कर दिए गए। विशेष रूप से दुती के मामले में समय सीमा के अलावा, उनके पदक भी रैंकिंग के क्रम में नहीं थे। मंत्रालय ने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) से से रैंकिंग के आधार पर नाम मांगे थे और दुती इसमें पांचवें स्थान पर है। इसलिए उसका नामांकन खारिज कर दिया गया था।

इस बारे मेंजब दुती से पूछा गया तो उन्होंने कहा “मैंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की और उन्हें मैंने नपोली में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी खेलों में जीता स्वर्ण पदक भी दिखाया और उनसे अपना नाम दोबारा भेजे जाने की बात कही है। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वह अर्जुन पुरस्कार के लिए फिर से मेरा नामांकन भेजेंगे और कहा कि आप चिंता न करें। और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी करें।”

दुती ने नपोली में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी खेलों में 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने ने सिर्फ 11.32 सेकंड में स्वर्ण पदक जीता था। उनके नाम 100 मीटर दौड़ न नेशनल रिकॉर्ड भी है। दुती ने ये रिकॉर्ड 11.24 सेकंड में बनाया था। इतना ही नहीं 2013 में जकार्ता में उन्होंने दो मेडल भी जीते थे।