तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) 2023 के 8वें मैच में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने सीचेम मदुरै पैंथर्स को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही रविचंद्रन अश्विन की अगुआई वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर जगह बनाई। उसके अब 2 मैच में 4 अंक हो गए हैं।
चेपक सुपर गिल्लीज और नेल्लई रॉयल किंग्स के भी 2-2 मैच में 4-4 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट बेहतर होने के कारण डिंडीगुल ड्रैगन्स पहले स्थान पर है, जबकि चेपक सुपर गिल्लीज और नेल्लई रॉयल किंग्स क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।
टूर्नामेंट के 8वें मैच में मदुरै पैंथर्स के मुरुगन अश्विन ने हवा में उड़ते हुए कैच पकड़कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। नीचे वीडियो में आप भी मुरुगन अश्विन को सुपरमैन बनकर कैच पकड़ते हुए देख सकते हैं।
वहीं, डिंडीगुल ड्रैगन्स के विकेटकीपर बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत और आदित्य गणेश ने चौथे विकेट के लिए 63 गेंद में 92 रन की नाबाद साझेदारी की और एक समय हारती दिख रही डिंडीगुल ड्रैगन्स को जीत का स्वाद चखाया।
इंद्रजीत और गणेश ने डिंडीगुल ड्रैगन्स को चखाया जीत का स्वाद
बाबा इंद्रजीत ने 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 48 गेंद में नाबाद 78 रन बनाए, जबकि आदित्य गणेश एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। डिंडीगुल ड्रैगन्स ने एक समय 3.4 ओवर में 32 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे।
डिंडीगुल के एनपीआर कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मैच में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मदुरै पैंथर्स की पूरी टीम 19.3 ओवर में 123 रन पर ऑलआउट हो गई। डिंडीगुल ड्रैगन्स की ओर से सुबोध भाटी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए।
डिडीगुल ड्रैगन्स की खराब रही थी शुरुआत
इसमें एक ओवर मेडन भी रहा। वरुण चक्रवर्ती ने 23 रन देकर 2 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन और एम मतिवानन भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिंडीगुल ड्रैगन्स की शुरुआत खराब रही।
डिंडीगुल ड्रैगन्स ने 11 रन के स्कोर पर पहला, 16 के स्कोर पर दूसरा और 32 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया। इसके बाद बाबा इंद्रजीत और आदित्य गणेश ने मिलकर टीम की नैया पार लगाई और डिंडीगुल ड्रैगन्स ने 14.1 ओवर में 3 विकेट पर 124 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।