वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान हो गया। टीम इंडिया के स्कवाड में तिलक वर्मा को जगह नहीं मिला तो साउथ अफ्रीका के स्कवाड में उनके दोस्त और ‘बेबी एबी’ नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस को। इसके अलावा टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक के वनडे करियर को लेकर बड़ी खबर है। वनडे वर्ल्ड कप के बाद वह इस प्रारूप से संन्यास ले लेंगे। 15 सदस्यीय टीम में ब्रेविस के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स को नहीं चुना गया है। इसके अलावा वेन पर्नेल को मौका नहीं मिला।

साउथ अफ्रीका के स्कवाड में चुने गए 15 खिलाड़ियों में से आठ को पहली बार विश्व कप खेलेंगे, जिसमें कप्तान टेम्बा बावुमा भी शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका ने गेराल्ड कोएट्जी, सिसंडा मगाला और मार्को जानसन जैसे खिलाड़ियों को अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण में जगह दी है। इनके अलावा टीम में कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और लुंगी एनगिडी की अनुभवी तिकड़ी भी शामिल है।

केशव महाराज की वापसी

दक्षिण अफ्रीका को बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज की वापसी से मजबूती मिलेगी। वह मार्च में चोटिल होने के बाद मैदान से दूर थे। वह पूरी तरह से रिकवर हो गए हैं और 3 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भी खेले थे। स्पिन विभाग में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी भी शामिल हैं, जबकि बावुमा और एडेन मार्कराम पार्ट टाइम ऑफ स्पिन की भी भूमिका निभा सकते हैं।

अनुभवी बल्लेबाजी इकाई

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी इकाई में एडेन मार्कराम, रासी वान डेर डुसेन, इन-फॉर्म हेनरिक क्लासेन और विस्फोटक डेविड मिलर के साथ-साथ डी कॉक जैसे अनुभव खिलाड़ी हैं। बावुमा की अगुवाई वाली टीम 7 अक्टूबर को दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी।

क्विंटन डी कॉक लेंगे वर्ल्ड कप के बाद वनडे से संन्यास

क्विंटन डी कॉक ने पुष्टि की है कि वह भारत में विश्व कप के बाद 50 ओवर के क्रिकेस को अलविदा कह देंगे। 30 वर्षीय खिलाड़ी ने 2013 में इस प्रारूप में पदार्पण किया और 140 मैच खेले हैं। बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज के नाम 44.85 की औसत से 5966 रन हैं, जिसमें 17 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। डी कॉक के नाम इस प्रारूप में 197 शिकार (183 कैच, 14 स्टंपिंग) भी हैं।

साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम

तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को येनसेन, हेनरिक क्लासेन, सिसंदा मगला, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन।