साउथ अफ्रीका इस महीने यूएई में अफगानिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी। अफगानिस्तान से उसे 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वहीं आयरलैंड से 2 टी20 और 3 वनडे की सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का सोमवार (9 सितंबर) को ऐलान हो गया। हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर समेत 8 बड़े नामों को आराम दिया गया है। कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, मार्को यानसेन, तबरेज शम्सी, गेराल्ड कोएट्जी, डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन में से कोई भी वनडे या टी20 टीम में नहीं है।

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का प्रबंधन ने कुछ नए नामों के साथ खिलाड़ियों के पूल को बड़ा किया है। ऑलराउंडर जेसन स्मिथ ने पिछले महीने वेस्टइंडीज में अपना टी20 डेब्यू किया था। उनको लेग स्पिनर नकाबायोमजी पीटर के साथ पहली बार वनडे टीम में चुना गया है, जो कंधे की चोट से उबर चुके हैं, जिसकी वजह से वे कैरेबियाई दौरे से बाहर रहे थे। दूसरा नया चेहरा 21 वर्षीय सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर एंडिले सिमेलाने हैं, जो हाल ही में साउथ अफ्रीका इमर्जिंग और ‘ए’ टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों टीमों में चुना गया है।

क्विंटन डिकॉक भी टीम में नहीं

कैरेबियाई दौरे के दौरान दाएं पैर की पिंडली की चोट से जूझने वाले लुंगी एनगिडी ठीक हो गए हैं। वह पेस अटैक की अगुआई करते दिखेंगे। क्विंटन डिकॉक ने टी20 से संन्यास की पुष्टि नहीं की है। वे टीम में नहीं हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले क्वेना मफाका को चुना नहीं गया है। उन्हें स्कूल की फाइनल परीक्षाएं देनी है। वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के एकमात्र अन्य खिलाड़ी डोनोवन फरेरा हैं, जो इस दौरे पर नहीं होंगे, जबकि मैथ्यू ब्रीट्जके को टी20 टीम में चुना गया है।

अफगानिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका की वनडे टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, नकाबायोमजी पीटर, एंडिले सिमलेन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, लिजाड विलियम्स।

आयरलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका टी20 टीम

एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नंद्रे बर्गर, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स।

आयरलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की वनडे टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, ब्योर्न फोर्टुइन, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन, लिजाड विलियम्स।