South Africa vs West Indies, SA vs WI Highlights: सोमवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच भिड़ंत होनी थी।लेकिन बारिश के कारण इसे रद्द घोषित कर दिया गया। मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों ने एक-एक अंक बांटने पड़े हैं। दिन भर बारिश का सिलसिला जारी रहा और उसने दोनों देशों के प्रशंसकों के अरमानों पर पानी फेर दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 7 ओवर में दो विकेट खोकर 29 रन बना लिए थे, लेकिन तभी बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा। इसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। दोनों ही टीमों के बीच एक-एक अंक बांटने पर वेस्टइंडीज को फायदा पहुंचा है। वेस्टइंडीज 3 अंकों के साथ सातवें स्थान पर आ गई है।

वेस्टइंडीज इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों में एक हार और एक जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में अच्छी स्थिति पर मौजूद है। वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के खिलाफ जीत जबकि ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। वहीं दक्षिण अफ्रीका को इस वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत के लिए अभी और इंतजार करना होगा। अभी तक खेली गई चार मैचों में दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत से हार चुकी है। जबकि वेस्टइंडीज से मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया।

South Africa vs West Indies Live Cricket Score Streaming Online

Live Blog

21:01 (IST)10 Jun 2019
रद्द हुआ मैच

आखिरकार मैच को रद्द कर दिया गया है। दोनों ही टीमों के बीच एक-एक अंक बांट कर मुकाबले को रद्द किया गया। वेस्टइंडीज 3 अंकों के साथ सातवें स्थान पर आ गई है।

20:26 (IST)10 Jun 2019
बारिश ने फिर दी दस्तक

एक बार फिर बारिश ने तेजी से दस्तक दे दी है। बारिश की वजह से कवर को फिर से मैदान में आना पड़ा है। मैच होना यहां से लगभग नामुमकिन सा लग रहा है।

19:48 (IST)10 Jun 2019
मैदान में जाएंगे अंपायर

अंपायर कुछ समय में मैदान पर आकर हालत का मुआयना करेंगे। बारिश रूक गई है और कवर हटा दिए गए हैं। मैच शुरू होने की संभवानाए नजर आ रही है।

19:16 (IST)10 Jun 2019
मैदान सुखाने की प्रक्रिया शुरू

मैदान सुखाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इस समय कार्रवाई काफी तेज है। हालांकि, बारिश दोबारा होने की आशंकाए है। मैच जल्द से जल्द शुरू किया जा सकता है।

18:50 (IST)10 Jun 2019
वेस्टइंडीज की ओर झुका मैच

बारिश की वजह से मैच का रुख पूरी तरह से वेस्टइंडीज की ओर झुक गया है। अगर यह मैच होता है तो दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए जीत हासिल करना बेहद मुशकिल हो जाएगा।

18:14 (IST)10 Jun 2019
छोटा हो सकता है मैच

बारिश की वजह से मैच रोक दिया गया है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीत दो अंक हासिल करना बेहद जरूरी है। अगर बारिश यूं ही होती रही तो मैच को छोटा किया जा सकता है।

17:53 (IST)10 Jun 2019
करीब आधे घंटे पहले लंच

बारिश नहीं रुकने की वजह से खिलाड़ियों ने समय से पहले लंच ले लिया है। पहली पारी समाप्त होने के बाद लंच ब्रेक दिया जाता है। आज निर्धारित समय से करीब आधे घंटे पहले खिलाड़ियों को लंच दे दिया गया है।

17:09 (IST)10 Jun 2019
वेस्टइंडीज की पकड़ मजबूत

बारिश और तेज हो गई है। दोनों ही टीम के फैंस बारिश थमने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। वेस्टइंडीज की टीम इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है।

15:44 (IST)10 Jun 2019
बारिश ने डाला खलल

बारिश की वजह से फिलहाल मैच को रोक दिया गया है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी वापस पवेलियन लौट चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम टॉस हारकर बेहतर शुरुआत नहीं कर सकी।

15:32 (IST)10 Jun 2019
डि कॉक ने शानदार चौका लगाया

शेल्डन कैटरेल की गेंद पर क्विंटन डि कॉक ने शानदार चौका लगाया। डिकॉक अब तेजी के साथ रनों की गति को तेज करने की कोशिश कर रहे हैं। डि कॉक और एडेन मार्कराम यहां एक साझेदारी बनाने की कोशिश करेंगे।

15:20 (IST)10 Jun 2019
गेल ने अमला का कैच पकड़ा

शेल्डन कैटरेल की गेंद पर हाशिम अमला ने चौका लगाया। अफ्रीका की टीम के लिए यह पहला चौका है। अगली ही गेंद पर क्रिस गेल ने अमला का कैच पकड़ वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई।

15:09 (IST)10 Jun 2019
बाल बाल बचे डिकॉक

केमर रोच की पहली गेंद पर जोरदार अपील। विकेट के पीछे शाई होप ने शानदार कैच पकड़ा अंपायर ने आउट दी। डि कॉक ने रिव्यू लिया और वह नोट आउट पाए गए।

14:57 (IST)10 Jun 2019
वेस्टइंडीज की टीम

क्रिस गेल, शाई होप (डब्ल्यू), डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, जेसन होल्डर (सी), कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, केमर रोच, शेल्डन कैटरेल, ओशन थॉमस।

14:50 (IST)10 Jun 2019
गेंदबाजों से रहना होगा सावधान

दक्षिण अफ्रीका के लिए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों से निपटना आसान नहीं होगा। जेसन होल्डर और आंद्रे रसेल अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

14:39 (IST)10 Jun 2019
चोट की वजह से नहीं खेल रहे रसेल

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में आंद्रे रसेल चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं।