Pakistan vs South Africa 2nd test match: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में पहले साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज रियान रिकेल्टन ने शतक लगाया तो वहीं इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी शतकीय पारी खेल दी। इन दोनों बल्लेबाजों की शतकीय पारी के बाद ये टीम पहली पारी में मजबूत स्थिति में आ गई।

टेम्बा ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया पहला टेस्ट शतक

टेम्बा बावुमा ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाया और ये इस टीम के खिलाफ उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक रहा वहीं ओवरऑल ये उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक रहा। रियान ने भी इस पारी में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा था।

टेम्बा बावुमा ने पाकिस्तान के विरुद्ध पहली पारी में अपना शतक बेहद धैर्य के साथ खेलते हुए पूरा किया। उन्होंने अपनी सेंचुरी 167 गेंदों का सामना करते हुए पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 9 चौके भी लगाए। इस मैच में वो 106 रन बनाकर आउट हो गए। यही नहीं बावुमा ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में अपने 500 रन भी पूरे किए।

इस मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने अपने पहले 3 विकेट 72 रन के स्कोर पर गंवा दिया था, लेकिन चौथे विकेट के लिए बावुमा और रयान ने रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए 235 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका की टीम ने 4 विकेट पर 315 रन बना लिए थे और रयान रिकेल्टन 175 रन बनाकर खेल रहे थे।

टेस्ट मैचों में SA बनाम PAK के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (किसी भी विकेट के लिए)

368 रन – हर्शल गिब्स और ग्रीम स्मिथ, केप टाउन, 2003
338 रन – एबी डिविलियर्स और ग्रीम स्मिथ, दुबई, 2013
242* रन – हाशिम अमला और जैक कैलिस, दुबई, 2010
235 रन – रयान रिकेल्टन और टेम्बा बावुमा, केप टाउन, 2025
213 रन – हर्शल गिब्स और एशवेल प्रिंस, सेंचुरियन, 2007

इस बीच आपको बता दें कि हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने पंजाब के लिए खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में अपना हैट्रिक शतक पूरा किया।