SA vs PAK: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच रविवार यानी 22 दिसंबर को खेला जाएगा, लेकिन इससे ठीक पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा। प्रोटियाज तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन सीरीज के आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं जो जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

ओटनील बार्टमैन हुए टीम से बाहर

ओटनील बार्टमैन दाएं घुटने की समस्या के कारण पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। इस तेज गेंदबाज को केपटाउन में गुरुवार को दूसरे वनडे से पहले गेंदबाजी करते समय रन-अप के दौरान घुटने में तकलीफ का अनुभव हुआ। इसके कारण दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने उन्हें दूसरे मैच के लिए आराम दिया था।

उम्मीद की जा रही थी कि बार्टमैन पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए फिट हो जाएंगे, लेकिन उनके लिए हालात और खराब हो गए। इसके बाद इस तेज गेंदबाज को सीरीज के अगले मैच में खेलने के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया। बार्टमैन ने वनडे सीरीज का पहला मैच खेला था और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। इस तेज गेंदबाज ने 7 ओवर फेंके थे और 37 रन देकर 2 विकेट लिए थे। अब उनके SA20 2025 तक वापसी करने की उम्मीद है, जहां वह सनराइजर्स ईस्टर्न केप का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ओटनील बार्टमैन की जगह टीम में कॉर्बिन बॉश जिन्होंने साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम में पहली बार जगह बनाई है उन्हें वनडे टीम में शामिल किया जाएगा। बाद में बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ उनके डेब्यू करने की उम्मीद की जा रही है। आपको बता दें कि इस वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले पाकिस्तान ने जीत लिए थे और सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त के साथ खिताब पर भी कब्जा कर लिया है। अब साउथ अफ्रीका की कोशिश होगी कि वो कम से कम आखिरी मैच जीते और अपनी इज्जत बचाए व क्लीन स्वीप होने से बचे।

आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को हरा दिया और भारत में 5 साल के बाद किसी टी20 सीरीज में जीत दर्ज की। स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।