South Africa vs Pakistan 3rdODI Playing 11: साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी की 25 जनवरी को खेला जा रहा है। ये सीरीज अब काफी रोमांचक मोड़ पर आ गई है जहां एक मैच पाकिस्तान की टीम ने जीता तो वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। ऐसे में ये तीसरा मुकाबला काफी अहम होने वाला है। इस मैच में पाक की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
ये मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के सुपर स्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में खेला जा रहा है। ऐसे में इन दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार है।
पाकिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवनः इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद , इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, हसन अली, शाहीन अफरीदी।
साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवनः क्विंटन डी कॉक , हाशिम अमला, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डूसन, फाफ डु प्लेसिस , डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, कगिसो रबाडा, डेल स्टेन, बेयूरन हेंड्रिक, तबरेज शम्सी।
टॉस की बात करें तो इस मैच में टॉस बड़ी भूमिका निभाएगा। जो भी टीम टॉस जीतेगी वो अगर बल्लेबाजी का फैसला लेती है तो फिर एक बड़ा स्कोर विपक्षी टीम को देना चाहेगी क्योंकि पिछले दोनों ही मैच में बाद में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है।
सुपर स्पोर्ट के इस मैदान पर पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो सकती है क्योंकि इस मैदान को बाउंसर के लिए जाना जाता है और पाकिस्तान बल्लेबाजों को बाउंसर गेंद खेलने में हमेशा दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सीरीज में एक पायदान आगे निकल जाएगा जो आगे के मैच के लिहाज से भी काफी अहम होगा।
इमाम और फखर जमान से पाकिस्तान को खासा उम्मीदें होंगी। देखना होगा कि इस बेहद अहम मुकाबले में आखिर इन खिलाड़ियों का किस तरह का प्रदर्शन रहता है।
पहले मैच में शतक जड़कर कमाल करने वाले हाशिम अमला एक बार फिर इस मैच में धमाल कर सकते हैं। हालांकि दूसरे मैच में उनके बल्ले से केवल 8 रन ही बन सके थे।
पाकिस्तान भले ही पिछले मैच को हार गया हो लेकिन शाहिन अफरीदी की गेंदबाजी ने सभी का दिल जीता था जिस तरह से उन्होंने 3 विकेट झटककर कमाल किया था। अब देखना होगा कि आखिर इस गेंदबाज का इस अहम मुकाबले में किस तरह का प्रदर्शन रहता है।
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डूसन की बात करें तो वो शानदार फॉर्म में हैं और पिछले मैच में उन्होंने 80 रनों की नाबाद पारी खेली थी। ऐसे में इस खिलाड़ी का धमाल इस मैच में भी देखने को मिल सकता है।
दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान की टीम 112 रन पर ही 8 विकेट गंवा बैठी थी लेकिन हसन अली की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत टीम ने सम्मानजनक स्कोर हासिल किया था। हालांकि साउथ अफ्रीका ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया था।
अब तक खेले गए दोनों ही मुकाबलों पर अगर नजर डालें तो दोनों मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। 5 विकेटों से ज्यादा के अंतर से टीमों ने भले ही मैच जीता हो लेकिन कांटे की टक्कर देखने को मिली है। ऐसे में इस मैच में भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
5 मैचों की वनडे सीरीज में अबतक दो मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहला मैच पाक की टीम ने जीता था तो दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने बाजी मारकर सीरीज को 1-1 की बराबकी पर ला दिया है।