South Africa vs Pakistan 3rdODI Playing 11: साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी की 25 जनवरी को खेला जा रहा है। ये सीरीज अब काफी रोमांचक मोड़ पर आ गई है जहां एक मैच पाकिस्तान की टीम ने जीता तो वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। ऐसे में ये तीसरा मुकाबला काफी अहम होने वाला है। इस मैच में पाक की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

ये मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के सुपर स्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में खेला जा रहा है। ऐसे में इन दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार है।

पाकिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवनः इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद , इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, हसन अली, शाहीन अफरीदी।
साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवनः क्विंटन डी कॉक , हाशिम अमला, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डूसन, फाफ डु प्लेसिस , डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, कगिसो रबाडा, डेल स्टेन, बेयूरन हेंड्रिक, तबरेज शम्सी।

Live Blog

15:57 (IST)25 Jan 2019
टॉस निभाएगा बड़ी भूमिका

टॉस की बात करें तो इस मैच में टॉस बड़ी भूमिका निभाएगा। जो भी टीम टॉस जीतेगी वो अगर बल्लेबाजी का फैसला लेती है तो फिर एक बड़ा स्कोर विपक्षी टीम को देना चाहेगी क्योंकि पिछले दोनों ही मैच में बाद में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है। 

15:28 (IST)25 Jan 2019
पिच बन सकती है मुश्किल

सुपर स्पोर्ट के इस मैदान पर पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो सकती है क्योंकि इस मैदान को बाउंसर के लिए जाना जाता है और पाकिस्तान बल्लेबाजों को बाउंसर गेंद खेलने में हमेशा दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। 

15:08 (IST)25 Jan 2019
सीरीज के लिहाज से भी अहम है मुकाबला

सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सीरीज में एक पायदान आगे निकल जाएगा जो आगे के मैच के लिहाज से भी काफी अहम होगा। 

14:37 (IST)25 Jan 2019
इमाम उल हक पर रहेंगी निगाहें

इमाम और फखर जमान से पाकिस्तान को खासा उम्मीदें होंगी। देखना होगा कि इस बेहद अहम मुकाबले में आखिर इन खिलाड़ियों का किस तरह का प्रदर्शन रहता है। 

13:34 (IST)25 Jan 2019
हाशिम अमला कर सकते हैं धमाल

पहले मैच में शतक जड़कर कमाल करने वाले हाशिम अमला एक बार फिर इस मैच में धमाल कर सकते हैं। हालांकि दूसरे मैच में उनके बल्ले से केवल 8 रन ही बन सके थे। 

13:21 (IST)25 Jan 2019
शाहिन अफरीदी भी कर सकते हैं धमाल

पाकिस्तान भले ही पिछले मैच को हार गया हो लेकिन शाहिन अफरीदी की गेंदबाजी ने सभी का दिल जीता था जिस तरह से उन्होंने 3 विकेट झटककर कमाल किया था। अब देखना होगा कि आखिर इस गेंदबाज का इस अहम मुकाबले में किस तरह का प्रदर्शन रहता है।

13:04 (IST)25 Jan 2019
डूसन शानदार फॉर्म में है

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डूसन की बात करें तो वो शानदार फॉर्म में हैं और पिछले मैच में उन्होंने 80 रनों की नाबाद पारी खेली थी। ऐसे में इस खिलाड़ी का धमाल इस मैच में भी देखने को मिल सकता है।

12:46 (IST)25 Jan 2019
हसन अली ने खेली थी कमाल पारी

दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान की टीम 112 रन पर ही 8 विकेट गंवा बैठी थी लेकिन हसन अली की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत टीम ने सम्मानजनक स्कोर हासिल किया था। हालांकि साउथ अफ्रीका ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया था।

12:28 (IST)25 Jan 2019
होगा रोमांचक मुकाबला

अब तक खेले गए दोनों ही मुकाबलों पर अगर नजर डालें तो दोनों मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। 5 विकेटों से ज्यादा के अंतर से टीमों ने भले ही मैच जीता हो लेकिन कांटे की टक्कर देखने को मिली है। ऐसे में इस मैच में भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। 

12:08 (IST)25 Jan 2019
1-1 की बराबरी पर है सीरीज

5 मैचों की वनडे सीरीज में अबतक दो मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहला मैच पाक की टीम ने जीता था तो दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने बाजी मारकर सीरीज को 1-1 की बराबकी पर ला दिया है।