साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी। गुरुवार को बैठक करने वाली भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट की श्रृंखला के लिए तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाने का फैसला किया है जबकि रोहित शर्मा टीम की अगुआई करना जारी रखेंगे। टेस्ट सीरीज में राहुल विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाएंगे। राहुल को विकेटकीपर बनाए जाने के फैसले ने पूर्व भारतीय गेंदबाज डोडा गणेश को हैरान कर दिया है।
केएल राहुल ने वर्ल्ड कप में भी की थी विकेटकीपिंग
केएल राहुल ने वर्ल्ड कप में भी विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी। टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कई मौकों पर उनकी विकेटकीपिंग की तारीफ की थी। हालांकि गणेश को लगता है कि यह केएल राहुल के साथ सही नहीं है।
डोडा गणेश ने उठाए सवाल
गणेश ने टेस्ट टीम को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘टेस्ट में केएल राहुल बतौर विकेटकीपर? अगर वह ओपनिंग नहीं करता है तो उसे कम से कम तीसरे नंबर पर आना चाहिए। कीपर रहते हुए उसे पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी। वह इससे बेहतर बल्लेबाज है। मैं उम्मीद करता हूं कि थोड़ी अक्ल आए और केएल राहुल को केवल एक बल्लेबाज के तौर पर खेलने का मौका मिले।
राहुल द्रविड़ की मौजूदगी में हुआ सेलेक्शन
चयन समिति की बैठक मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की मौजूदगी में हुई। तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 10 दिसंबर से होगी जबकि इसके बाद 17 दिसंबर से जोहानिसबर्ग में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की श्रृंखला खेली जाएगी। बी साई सुदर्शन और रिंकू सिंह को पहली बार भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिली है।