South Africa vs Australia, SA vs AUS 3rd T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Squad, Players List, Score Updates: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी टी20 केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। दक्षिण अफ्रीका की टीम में हेनरिक क्लासेन की वापसी हुई है। वे रेजा हेंड्रिक्स की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने हैं।

दोनों टीमें इस सीरीज में 1-1 की बराबरी हैं। ऐसे में यह मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमें एक-दूसरे को हराकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी।

वहीं जैसी संभावना थी उसी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में हार के बावजूद अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई छेड़छाड़ नहीं की। इसका मतलब है कि सीन एबॉट, झाए रिचर्ड्सन और डीआर्सी शॉर्ट फिर बेंच पर बैठेंगे। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं…

यह है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डीकॉक (कप्तान और विकेटकीपर), रासी वैन डेर डुसेन, फाफ डु प्लेसिस, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पाइट वैन बिलजोन, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्ट्जे, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी।

ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वडे, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन अगर, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, केट रिचर्ड्सन, एडम जम्पा।

Live Blog

Highlights

    20:57 (IST)26 Feb 2020
    क्लासेन की संभावनाएं

    टेम्बा बावुमा अब भी मेजबान दक्षिण अफ्रीका के लिए अनुपलब्ध हैं। हालांकि, हेनरिक क्लासेन ने आज फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। संभव है कि वे प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएं।

    20:15 (IST)26 Feb 2020
    डीकॉक बनाम फिंच

    ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच की भी गिनती टी20 मैचों के महारथी में होती है। वे ओपनिंग भी करते हैं। ऐसे में वे भी अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत देने में सक्षम हैं। अब देखना है कि डीकॉक और फिंच में कौन बाजी मारता है।

    19:31 (IST)26 Feb 2020
    वार्नर का कहर

    डेविड वार्नर ने अक्टूबर 2019 के बाद से अब तक 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 179 के औसत से रन बनाए हैं। इसमें उनके तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल है। वे ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर बने हुए हैं।

    18:50 (IST)26 Feb 2020
    दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत की उम्मीद

    आखिरी बार जब ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूलैंड्स में खेला था, तब तीन मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी थी। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डीकॉक अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दे सकते हैं। इससे उनके बाद में उतरे बल्लेबाजों को आसानी होगी।