वर्ल्ड कप से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से हरा दिया है। सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को जोहिनिसबर्ग में खेला गया, जहां दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 122 रन से रौंद दिया। मेजबान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 316 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम 34.1 ओवर में ही 193 रन पर ऑलआउट हो गई। तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने बल्ले के बाद गेंद से भी तहलका मचाया और 5 विकेट चटकाए।
मिचेल मार्श ने दिखाया लड़ने का जज्बा
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिचेल मार्श ने लड़ने का जज्बा दिखाते हुए 56 गेंद में 71 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। मार्श जब तक बल्लेबाजी कर रहे थे तब तक लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीत लेगी, लेकिन यानसेन ने उन्हें पवेलियन भेज कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया था। मार्श का विकेट 124 के स्कोर पर गिरा था। मिचेल मार्श ने लाबुशेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 90 रन की अहम साझेदारी भी की थी। मिचेल मार्श का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया को लगातार झटके लगते चले गए।
मार्को यानसेन ने बल्ले से भी जमाया रंग
जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। एडेन मार्करम ने सबसे अधिक 93 रन की पारी खेली। मार्करम ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। मार्करम के अलावा डेविड मिलर ने 63 रन की पारी खेली। मिलर ने चौथे वनडे में भी अर्द्धशतक लगाया था। इसके अलावा मार्को यानसेन ने बल्लेबाजी के दौरान भी 23 गेंद में 47 रन ठोके थे। डेथ में फेहलुकवायो ने 19 गेंद में 39 रन ठोके।
मार्श और लाबुशेन को छोड़ कोई ऑस्ट्रेलियाई नहीं चला
316 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। डेविड वार्नर और जोश इंगलिस 34 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद मिचेल मार्श और लाबुशेन के बीच 90 रन की साझेदारी हुई, लेकिन 124 के स्कोर पर मार्श के रूप में ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लग गया था। इसके बाद लाबुशेन भी 135 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। यहां से कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जीत के लिए संघर्ष करता हुई नहीं दिखा और सभी खिलाड़ी जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए।