SA vs AUS: दक्षिण अफ्रीका ने वांडर्स स्टेडियम में खेले गए सीरीज के चौथे एवं आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार (3 अप्रैल) को ऑस्ट्रेलिया को 492 रनों से हरा दिया। ये अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से चौथी सबसे बड़ी जीत है। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 612 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। मेहमान टीम सिर्फ 119 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

यह दक्षिण अफ्रीका की रनों के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की रनों के लिहाज से अभी तक की सबसे बड़ी हार है। वार्नोन फिलेंडर ने मैच की दूसरी पारी में 21 रन देकर छह विकेट लिए। यह उनका खेल के सबसे लंबे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। फिलेंडर ने इस मैच में टेस्ट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह सातवें दक्षिण अफ्रीकी हैं।

टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत:

675 रन: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 30 नवंबर 1928

562 रन: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 18 अगस्त 1934

530 रन: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, 17 फरवरी 1911

492 रन: साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, 30 मार्च 2018

491 रन: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, 16 दिसंबर 2004

Virat Kohli, Virat Kohli car, Virat Kohli in car, Virat Kohli new car, Virat Kohli cars, Virat Kohli car pics, Virat Kohli car photos, Virat Kohli car driving, Virat Kohli pics, Virat Kohli photos, Virat Kohli new pics, Virat Kohli new photos, Virat Kohli at road, Indian Cricket Team Captain, Indian Cricket Team Captain car, Indian Cricket Team Captain car pics, Indian Cricket Team Captain Virat Kohli, Virat Kohli has Baught, photo gallery

ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू सके। जोए बर्न्‍स ने 42 रन तो वहीं पीटर हैंड्सकॉम्ब में 24 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 88 रनों के साथ की थी, लेकिन आखिरी दिन मेहमान टीम सिर्फ 16.4 ओवर की खेल सकी। फिलेंडर के अलावा मोर्ने मोर्केल ने दो विकेट लिए। केशव महाराज को एक सफलता मिली।

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 488 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 221 रन ही बना सकी थी। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 344 रनों पर घोषित कर दी ऑस्ट्रेलिया को विशाल लक्ष्य दिया था।