South Africa vs Australia: ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच वांडर्स में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसिस पहली पारी में गोल्डन डक का शिकार हुए। हालांकि इसके बाद प्लेसिस ने शानदार कमबैक करते हुए दूसरी इनिंग में शतक ठोका। इसी के साथ उनका नाम ऐसा कारनामा करने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में भी शुमार हो गया। प्लेसिस से पहले 7 बल्लेबाज भी इस तरह का कारनामा कर चुके हैं।

पहली पारी में गोल्डन डक के बाद दूसरी इनिंग में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज:

फाफ डू प्लेसिस (0 और 120) बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहान्सबर्ग, 2018

मोहम्मद अजहरुद्दीन (0 और 109) बनाम पाकिस्तान, फैसलाबाद, 1989

इयान बॉथम (0 और 118) बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1981

डेसमंड हायनस (0 और 122) बनाम न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च, 1980

रिक मैककोस्कर (0 और 105) बनाम पाकिस्तान, एमसीजी, 1977

गैरी सोबर्स (0 और 113*) बनाम इंग्लैंड, किंग्स्टन, 1968

डॉन ब्रैडमैन (0 और 103*) बनाम इंग्लैंड, एमसीजी, 1932-33

जिम्मी सिनक्लेर (0 और 104) बनाम ऑस्ट्रेलिया, केपटाउन, 1902

Virat Kohli, Virat Kohli hair style, Virat Kohli hair style pics, Virat Kohli hair style photos, Virat Kohli hair style pictures, Virat Kohli new hair style, Virat Kohli hair, Virat Kohli hair pics, Virat Kohli hair photos, Indian Cricket Team Captain, Indian Cricket Team Captain pics, Indian Cricket Team Captain photos, New Hair Style, New Hair Style of kohli, photo gallery

चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने शानदार 152 रन बनाए। ये मार्करम का 10वें टेस्ट में चौथा शतक था। उनके बाद एबी डीविलियर्स (69), टेंबा बाउमा (95) ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। इन बल्लेबाजों के दम टीम ने पहली पारी में 488 रन बनाए। प्लेसिस पहली ही गेंद पर पैट कमिंस की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। इस दौरान पैट कमिंस को 5, जबकि नाथन लियोन को 3 सफलता हासिल हुई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली इनिंग में उस्मान ख्वाजा (53), टिम पेन (62) और पैट कमिंस (50) ने शानदार पारी जरूर खेली लेकिन टीम 221 रन पर ही सिमट गई।

अपनी दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका को 94 रन पर मार्करम (37), हाशिम अमला (16) और एबी डीविलियर्स (6) के रूप में जल्द तीन झटके लग गए थे लेकिन इसके बाद डीन एल्गर और फाफ डू प्लेसिस के बीच 170 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को संभाला। एल्गर ने इस दौरान 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 81 रन बनाए, जबकि प्लेसिस ने 18 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 120 रन ठोके। इन दोनों खिलाड़ियों के दम टीम ने चौथे दिन के दूसरे सत्र तक 611 रन की लीड बना ली।