West Indies vs South Africa 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका ने पांच टी20 मैचों में शानदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को दूसरे मुकाबले में 16 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। वर्ल्ड चैंपियन विंडीज पर इस जीत में दक्षिण अफ्रीका के हीरो रहे कप्तान टेम्बा बवुमा, रीज हैड्रिक्स, कगिसो रबाडा, जॉर्ज लिंडे और तबरेज शम्सी। सीरीज का तीसरा मैच 29 जून को खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ उसके घरेलू मैदान पर 11 साल बाद जीतने में सफल हुई है। इससे पहले मई 2010 में उसने लगातार दो मुकाबलों में नॉर्थ साउंड के मैदान पर जीत हासिल की थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में उसकी ये सातवीं जीत है। वह पांच मैचों में हारा है। रनों के लिहाज से विंडीज पर टी20 में उसकी ये तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले वह कैरेबियाई टीम को 2015 में 69 रन और 2009 में 20 रन से हरा चुका है।
मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन बनाए। बवुमा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 33 गेंद पर 46 रन बनाए। इस दौरान पांच चौके और एक छक्का लगाया। रीजा हैंड्रिक्स ने 30 गेंद पर 42 रन बनाए। क्विंटन डीकॉक ने 20 गेंद पर 26 रन बनाए। डेविड मिलर 11, हेनरिच क्लासेन 10 और रसी वान डर डुसेन 2 रन ही बना सके। विंडीज के लिए ओबेड मैकॉय ने 3 और केविन सिंक्लेयर ने 2 विकेट लिए। जेसन होल्डर और आंद्रे रसेल को एक-एक सफलता मिली।
167 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन ही बना सकी। उसके लिए आंद्रे फ्लेचर ने 36 गेंद पर 35 रन बनाए। फैबियन एलेन ने आखिरी ओवरों में 12 गेंद पर 5 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। इविन लेविस ने 16 गेंद पर 21 और जेसन होल्डर ने 20 गेंद पर 20 रन बनाए। ड्वेन ब्रावो ने 10, निकोलस पूरन ने 9, क्रिस गेल ने 8, आंद्रे रसेल ने 5 और कीरोन पोलार्ड ने 1 रन बनाए। अफ्रीकी टीम के लिए कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए। जॉर्ज लिंडे ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए। लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे और तबरेज शम्सी को एक-एक सफलता मिली।