वर्ल्ड कप 2023 का 32वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के बीच पुणे के एमसीए ग्राउंड पर खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में भी 350+ का स्कोर बना दिया है। इसी के साथ अफ्रीकी टीम ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा बार 300+ का स्कोर करने वाली टीम तो बनी ही साथ ही पहले बल्लेबाजी करते हुए लगातार 8 मैचों में 300 का आंकड़ा पार करने वाली टीम भी बनी है।
विश्व कप 2023 के 4 मैचों में ऐसा कर चुकी है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप 2023 में अपने सातवें मुकाबले में न्यूजीलैंड को 358 रन का लक्ष्य दिया। इससे पहले अफ्रीकी टीम विश्व कप के 4 मैचों में भी पहले बैटिंग करते हुए 300+ का स्कोर बना चुकी है। साउथ अफ्रीका ने इस विश्व कप में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया है और यह चारों मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने की ऑस्ट्रेलिया की बराबरी
इसके अलावा अफ्रीकी टीम वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा बार 350+ का स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। उसने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने 9 बार ऐसा किया है और ऑस्ट्रेलिया ने भी 9 बार यह कारनामा किया है। दक्षिण अफ्रीका ने इसी विश्व कप में 4 बार 350+ का स्कोर बना दिया है। भारत ने 4 बार विश्व कप में 350+ का स्कोर बनाया है।