दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले ही आज सुबह के सत्र में ही 400वां विकेट ले लिया जबकि मेजबान ने लंच तक एक विकेट खोकर 75 रन बना लिये।
सलामी बल्लेबाज इमरूल कायेस और मोमिनुल हक दूसरे विकेट की नाबाद साझेदारी में 63 रन जोड़ चुके हैं । इससे पहले स्टेन ने पांचवें ओवर में तामिम इकबाल को अपना 400वां टेस्ट शिकार बनाया।
लंच के समय इमरूल 28 और मोमिनुल 35 रन बनाकर खेल रहे हैं । बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकर रहीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। स्टेन से ज्यादा टेस्ट विकेट दक्षिण अफ्रीका के लिये सिर्फ शान पोलाक (421) ने लिये हैं।
अपना 80वां टेस्ट खेल रहे स्टेन टेस्ट मैचों में 400 या अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के 13वें गेंदबाज बन गए । वह उन तीन मौजूदा क्रिकेटरों में शामिल हैं जो यह कमाल कर चुके हैं। इनमें भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी हैं।

