टेम्बा बावुमा ने अपनी अगुआई में हाल ही में साउथ अफ्रीका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जिताया था। हालांकि, अब उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से हटना और कप्तानी छोड़नी पड़ रही है। साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच 28 जून से 10 जुलाई के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है। टेम्बा बावुमा जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं।
टेम्बा बावुमा की अनुपस्थिति में भारतवंशी केशव महाराज टीम की कप्तानी करेंगे। बावुमा पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग की चोट से अब तक उबर नहीं पाए हैं और चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए उनका आगे स्कैन किया जाएगा।
साउथ अफ्रीका ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी। साउथ अफ्रीका ने X पर लिखा, ‘प्रोटियाज पुरुष टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बावुमा को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते समय चोट लगी। चोट की गंभीरता का आकलन करने के लिए उन्हें आगे स्कैन से गुजरना होगा। उनकी अनुपस्थिति में केशव महाराज टीम की कप्तानी करेंगे।’
जिम्बाब्वे दौरे के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में पांच नए खिलाड़ी शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मार्करम और कगिसो रबाडा सहित कई ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ियों को आराम दिया है। तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी केवल दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए यह है साउथ अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका टीम: डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोरज़ी, ज़ुबैर हम्जा, केशव महाराज (कप्तान), क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी (केवल दूसरा टेस्ट), लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रायन, काइल वेरिन, कोडी यूसुफ।
WTC फाइनल के तीसरे दिन लगी थी बावुमा को चोट
दक्षिण अफ्रीका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाने वाले बावुमा को मैच के तीसरे दिन चोट लग गई थी। उस समय वह छह रन पर थे और एक रन पूरा करते समय उनका पैर फिसल गया। उन्हें मैदान पर उपचार दिया गया और उन्होंने चाय तक बल्लेबाजी की, जिसके बाद उन्हें बल्लेबाजी जारी न रखने की सलाह दी गई।
डॉक्टरों के मना करने के बावजूद मैदान पर डटे रहे बावुमा
खेल के बाद, बावुमा ने खुलासा किया कि उन्होंने चिकित्सा सलाह के विरुद्ध जाकर ऐसा किया क्योंकि वह खेल के महत्वपूर्ण समय में मैदान पर नहीं उतरने का विकल्प नहीं देना चाहते थे। एडेन मार्करम के परामर्श से, जो विकेटों के बीच उनकी दौड़ की गति को कम करने के लिए सहमत हुए। बावुमा ने अपनी पारी फिर से शुरू की और खेल के अंत तक दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई। उन्होंने 66 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट से जीत दर्ज की।
जिम्बाब्वे के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से होनी है सीरीज
जिम्बाब्वे के बाद दक्षिण अफ्रीका को अगली टेस्ट सीरीज अगस्त में ऑस्ट्रेलिया और सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलना है। उनका अगला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अभियान अक्टूबर में पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होगा, जिसके बाद नवंबर में भारत में सीरीज होगी। दक्षिण अफ्रीका अक्टूबर 2026 तक कोई भी घरेलू टेस्ट मैच नहीं खेलेगा। तब वह ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेंगे। टेम्बा बावुमा ने संकेत दिया है कि अगर फिटनेस ठीक रही तो वह 2027 के घरेलू वनडे विश्व कप तक खेलना जारी रखना चाहेंगे।
टेम्बा बावुमा की 2 साल में तीसरी हैमस्ट्रिंग चोट
टेम्बा बावुमा की यह दो साल से भी कम समय में तीसरी हैमस्ट्रिंग चोट है। वह 2023 के वनडे विश्व कप के दौरान चोटिल हुए थे। इसके बावजूद वह सेमीफाइनल खेले और फिर उसी साल भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेले थे। उन्हें कोहनी की कई चोटें भी लगी हैं और वह अपनी बाईं कोहनी पर भारी पट्टी बांधकर खेलते हैं।