खेल के मैदान पर उतरने से पहले कुछ नियम भी होते हैं जिनका पालन करना बहुत जरूरी होता है। अगर कोई खिलाड़ी इन नियमों को नहीं मानता है तो फिर उसका करियर भी मुश्किलों में घिर सकता है। ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुए एकमात्र टी-20 मुकाबले में जहां बारिश ने पहले मुकाबले को 10-10 ओवर तक समेट दिया। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के प्रशंसकों के लिए उस वक्त परेशानी खड़ी हुई जब आदिले फेहलुकवायो मैदान में एप्पल की घड़ी पहने मैदान में नजर आए जो आईसीसी के नियमों के खिलाफ है।
अभी हाल ही में आईसीसी ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मुकाबले में विजिटर्स को मैदान में आने से पहले एप्पल की घड़ी को उतराने के लिए कहा था कि जिससे कि मैदान में किसी भी तरह की कोई सूचना इधर से उधर न की जा सके और आईसीसी के नियमों का पालन भी हो सके। ऐसे में अब आदिले के लिए भी ये नियम लागू होता है। जो उनकी परेशानी बढ़ा सकता है।

क्या कहता है नियमः आईसीसी के खेल नियम के अनुसार किसी भी खिलाड़ी या फिर मुकाबले से संबंधित व्यक्ति को मैच से पहले फोन और ऐसी सामग्री एंटी करप्शन सेल को देनी होती है और मैच के बाद उन्हें मिलती है। ऐसी कोई भी चीज जिससे कि संवाद होता हो वो मैदान के अंदर मना है। ऐसे में एप्पल जैसी घड़ी जिसमें कई सारे फंक्सन होते हैं उसकी बिना सूचना मैदान में पहनकर जाना आदिले की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

इस मुकाबले की अगर बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 108 रन बनाए वहीं इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 87 रन ही बना सकी और साउथ अफ्रीका ने 21 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया ।