कप्तान विराट कोहली से मतभेदों के कारण अनिल कुंबले ने टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। इस पूरे प्रकरण ने बीसीसीआई और सीएसी पर भी सवाल खड़े किए थे कि वह भी इसे रोकने में असमर्थ रहे। कुंबले और कोहली विवाद खत्म होने के बाद क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी यानी सीएसी के सदस्य सौरव गांगुली ने बताया कि अगले कोच को चुनने का पहला क्राइटिरिया क्या है। एनडीटीवी से बातचीत में गांगुली ने कहा, वह जो क्रिकेट मैच जिता सके। पूर्व कप्तान ने कहा कि सीएसी अगले कोच पर बीसीसीआई से निर्देश लेगी।
गौरतलब है कि कोच पद के आवेदन के लिए बीसीसीआई ने तारीखें आगे बढ़ा दी हैं। अब 9 जुलाई 2017 तक इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है। सीएसी में सौरव गांगुली, सचिन तेंडुलकर और वीवीएस लक्ष्मण हैं, जिन पर नया कोच चुनने की जिम्मेदारी है। शुरुआत में आवेदन करने वालों में-वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, दोदा गणेश, लालचंद राजपूत, रिचर्ड पेबस और खुद अनिल कुंबले थे, जिनसे वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ जानो को कहा गया था, लेकिन उन्होंने पहले ही पद से इस्तीफा दे दिया था। मुख्य कोच के न होने के बावजूद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में मात दे दी। फिलहाल सीनियर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह युवाओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं। कप्तान विराट कोहली के कंधों पर बोझ और बढ़ गया है। गौरतलब है कि पिछले मंगलवार को अनिल कुंबले ने मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दिया था।
अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद भारतीय खेल जगत में हंगामा मच गया था। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा था कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए दुखद दिन है। जबसे कुंबले ने पद संभाला है, भारतीय टीम ने हर सीरीज जीती है। मुझे एक साल के कुंबले के कार्यकाल में कुछ भी गलत नहीं लगा। गावस्कर ने यह भी कहा था कि अगर खिलाड़ियों को एेसा कोच चाहिए जो उनसे कहे कि ठीक है आज प्रैक्टिस मत करो, क्योंकि आप लोग अच्छा महसूस नहीं कर रहे हो। इसलिए आज छुट्टी लो और शॉपिंग करो, तो अनिल कुंबले वैसे शख्स नहीं थे। उन्होंने यह भी कहा था कि क्यों न विराट और टीम इंडिया से ही पूछ लिया जाए कि किसे नया कोच बनाया जाए।

