टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे सौरव गांगुली ने बीसीसीआई को एक ईमेल भेजा है जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट प्रशासन की वर्तमान हालत पर चिंता व्यक्त की है। दरअसल गांगुली ने इस मेल में लिखा कि बीसीसीआई के सीईओ राहुल चौधरी पर लगे यौन उत्पीड़न को जिस तरह से हैंडल किया जा रहा है वो उससे बेहद नाखुश हैं, इस बाबत उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बीसीसीआई के पदाधिकारियों को इससे अवगत कराया है।

सौरव गांगुली ने इस लेटर में लिखा कि मैं गहरी चिंता के साथ यह कहना चाहता हूं कि पिछले कुछ वर्षों में काफी चीजें बदल गई हैं। उन्होंने आगे लिखा कि दुनिया भर में भारतीय क्रिकेट का अधिकार और करोड़ो लोगों का प्यार नीचे गिर रहा है। उन्होंने लिखा कि मुझे नहीं पता कि राहुल के ऊपर लगे आरोपों में कितनी सच्चाई है लेकिन फिर भी इस उत्पीड़न की रिपोर्ट ने बीसीसीआई की छवि को नुकसान पहुंचाया है। गांगुली ने कहा कि इसके लिए 4 लोगों की समिति बनी लेकिन अब उसकी संख्या भी घटकर दो रह गई है और इन दोनों में भी मतभेद देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सत्र के बीच में ही क्रिकेट से जुड़े नियम बदल दिए जाते हैं जो पहले नहीं हुआ करता था, वहीं समितियों द्वारा लिए गए फैसले भी अपमानजनक तरीके से पलट दिए जाते हैं।

बता दें कि हाल ही में एक अज्ञात महिला ने राहुल पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इस पर संज्ञान लेते हुए सीओए ने राहुल जौहरी को अपनी सफाई देने के लिए 7 दिन का वक्त दिया था, और साथ ही साथ एक जांच कमेटी बनाकर 15 दिन के अंदर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा था। वहीं रोहुल जौहरी को तब तक के लिए छुट्टी पर भेज दिया गया था।