टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को हाल ही में बीसीसीआई के सेंट्रेल कांट्रैक्ट लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। उन्हें किसी भी ग्रेड में जगह नहीं मिली। इस सवाल को लेकर जब बीसीसीआई अध्यक्ष से सवाल किया गया तो उन्होंने इसपर किसी भी तरह की टिप्पणी देने से इनकार कर दिया। एमएस धोनी ने पिछले 6 महीने से कोई मुकाबला नहीं खेला है। फैंस को अभी भी धोनी की टीम इंडिया में वापसी का इंतजार है।
खबरों की मानें तो सौरव गांगुली से जब धोनी को बीसीसीआई कांट्रैक्ट से बाहर किए जाने से संबंधित सवाल किया गया तो उन्होंने बस इतना जवाब दिया कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। बता दें कि धोनी को इस लिस्ट में बाहर किए जाने को उनके करियर के अंत के रूप में भी देखा जा रहा है। कई खिलाड़ियों ने इसपर बयान देते हुए कहा भी कि शायद धोनी का समय पूरा हो गया है। हालांकि उनके संन्यास को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
वहीं, दूसरी तरफ धोनी इन दिनों झारखंड रणजी टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं। आईपीएल के महामुकाबले भी नजदीक हैं। ऐसे में धोनी की इस तैयारी को इस लिहाज से देखा जा रहा है। टी20 विश्वकप की बात करें तो कोच रवि शास्त्री ने पहले ही बयान दिया है कि धोनी का आईपीएल में प्रदर्शन तय करेगा कि आखिर उन्हें टीम में जगह मिलेगी या नहीं। बता दें कि धोनी ने विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला है।