पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली एक मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल, उनके घर से उनका मोबाइल फोन गायब हो गया है। दादा ने मीडिया को बताया है कि कोलकाता में स्थिति उनके आवास से उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया है। दादा ने चोरी की शिकायत शनिवार को पुलिस में दर्ज कराई है। दादा के मोबाइल की कीमत 1.6 लाख रुपए है।
पिछले महीने से गायब है दादा का फोन
एचटी बांग्ला की एक रिपोर्ट के हवाले से सौरव गांगुली ने कहा है, “मुझे लगता है कि मेरा मोबाइल घर से चोरी हो गया है। मैंने अपना फोन आखिरी बार 19 जनवरी को सुबह 11:30 बजे देखा था। मैंने तब से अब तक फोन को काफी ढूंढने की कोशिश की, लेकिन नहीं मिला। आज मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मुझे चिंता इस बात की है कि मेरे मोबाइल में कई पर्सनल जानकारियां हैं और कई महत्वपूर्ण नंबर हैं। फोन के गायब होने से मैं बहुत परेशान हूं।”
पेंटिंग का चल रहा था काम जब फोन हुआ चोरी
सौरव गांगुली ने आगे कहा है कि मेरे फोन में बैंक खातों से जुड़ी अहम जानकारी भी है। मैंने पुलिस से कहा है कि जितना जल्दी हो सके मेरे फोन को ढूंढने में मेरी मदद की जाए और उचित कार्रवाई की जाए। दादा की शिकायत ठाकुरपुकुर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है। दादा ने बताया है कि उनका मोबाइल जब गायब हुआ तो उनके घर पर पेंटिंग का काम चल रहा था। दादा ने बताया है कि पुलिस जल्द ही उन वर्कर्स से भी पूछताछ करेगी।
अंडर-19 वर्ल्ड कप पर दिए बयान से चर्चा में रहे थे दादा
हाल ही में सौरव गांगुली अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर दिए बयान से चर्चाओं में रहे थे। उन्होंने कहा था कि अगर भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं करता है तो इसमें कुछ गलत नहीं है। ये खेल को बाकी देशों में ले जाने का एक तरीका है। दादा ने कहा था कि भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं करेगा, इसका कोई विशेष कारण तो नहीं है लेकिन मेरा मानना है कि यह वर्ल्ड कप उन्हीं स्थानों पर खेला जाएगा जहां अन्य वर्ल्ड कप कम होते हैं।