भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और उनके शाब्दिक मतभेद भी जगजागिर हो चुके हैं। इसी बीच गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व भारतीय कप्तान ने बताया है कि वे कोहली की किस बात को नापसंद करते हैं।

आपको बता दें कि गुरुग्राम में एक कार्यक्रम के दौरान जब सौरव गांगुली से पूछा गया कि किस खिलाड़ी का एटीट्यूड उन्हें पसंद है। इस पर पूर्व कप्तान ने कहा कि, उन्हें विराट कोहली का एटीट्यूड पसंद है, लेकिन वह झगड़ा बहुत करते हैं।

पत्नी और गर्लफ्रेंड देती हैं तनाव

वहीं जब सौरव गांगुली से पूछा गया कि वे अपनी जिंदगी में तनाव से कैसे निपटते हैं। इस सवाल का थोड़ा अजीब और मजाकिया जवाब देते हुए दादा ने कहा कि,’मेरी जिंदगी में कोई तनाव नहीं है। लेकिन हां पत्नी और गर्लफ्रेंड तनाव देते हैं।’

सौरव गांगुली के बयानों पर लगातार टकटकी लगी हुई है और वह इसलिए क्योंकि दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले विराट कोहली ने ऐसा विवादित बयान दिया था, जिसने बीसीसीआई अध्यक्ष को ही झुठला दिया। आपको बता दें कि कोहली से वनडे कप्तानी छिनने के बाद ये विवाद शुरू हुआ था।

क्या है कोहली-गांगुली विवाद?

टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली ने खुद टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद वनडे कप्तानी छिनने के बाद कई बातें सामने आईं। ये भी सुनाई दिया कि विराट की मर्जी के खिलाफ ये हुआ। फिर इस पर गांगुली ने भी स्पष्ट किया कि वे व्हाइट बॉल क्रिकेट और रेड बॉल क्रिकेट में अलग-अलग कप्तान चाहते हैं।

उन्होंने ये भी कहा था कि,’मैंने खुद विराट को टी20 कप्तानी छोड़ने से मना किया था।’ इस बयान को दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले विराट कोहली ने झुठला दिया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि,’मुझसे टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए किसी ने बात नहीं की थी। बल्कि मेरे फैसले को स्वीकारा गया था।’

इन दो अलग-अलग बयानों के बाद ये विवाद शुरू हुआ। हालांकि इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष ने ये साफ किया था कि, वे इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना चाहते। बीसीसीआई अपने तरीके से इससे निपटेगी। अब सौरव गांगुली का विराट कोहली पर ये बयान निश्चित ही अटकलों को थोड़ा तेज करेगा और सुर्खियां भी बढ़ जाएंगी।