इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट और बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसी बीच उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से एक मांग करते हुए ट्वीट किया है और दादा को टैग भी किया है। अंग्रेज दिग्गज ने महिला आईपीएल (IPL) को प्राथमिकता देने के लिए उनसे मांग की है।

माइकल वॉन ने अपने ट्वीट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को टैग करते हुए लिखा कि,’महिला आईपीएल को प्राथमिकता (तरजीह) दी जानी चाहिए। हमें जल्द ही इसका हल निकालना चाहिए।’

वहीं सौरव गांगुली ने पीटीआई के साथ बातचीत में महिला आईपीएल के आयोजन को लेकर कहा कि,’हम एक पूर्ण महिला आईपीएल गठित करने के स्तर पर हैं। यह निश्चित रूप से होगी। मेरा मानना है कि अगले साल मतलब 2023 पूर्णकालिक महिला आईपीएल शुरू करने का बहुत अच्छा समय होगा जो पुरूष आईपीएल की तरह ही बड़ी और सफल होगी।’

दादा ने महिला टी20 चैलेंज पर लगाई मुहर

इससे पहले बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को स्पोर्ट्स स्टार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि इस साल- महिला टी20 चैलेंज का आयोजन होगा। हालांकि, उन्होंने तारीखों को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया था लेकिन लीग के आयोजन पर मुहर लगा दी थी। इसका आयोजन मई में पुरुष आईपीएल के प्लेऑफ के दौरान होगा।

उन्होंने कहा कि,’इस साल एक बार फिर से वुमन्स टी20 चैलेंज की मई में वापसी होगी। संभवत: भविष्य में हम बड़े महिला आईपीएल का आयोजन कर सकते हैं। लेकिन इस साल महिला टी20 चैलेंस का आईपीएल प्लेऑफ के दौरान आयोजन किया जाएगा।’ पिछले साल इसका आयोजन नहीं हो पाया था क्योंकि भारतीय महिला टीम टेस्ट, वनडे और टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी।

साल 2018 के बाद से बीसीसीआई ने आईपीएल प्लेऑफ के दौरान इस लीग का आयोजन करने की योजना बनाई थी। पिछला संस्करण इसका 2020 में आयोजित हुआ था। सौरव गांगुली ने इस बात पर मुहर लगाई कि सीनियर महिला टी20 लीग जो फरवरी में होनी थी वह जल्द ही दोबारा शुरू होगी। कोविड के कारण अभी ये होल्ड पर है।

गौरतलब है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड में मौजूद है। जहां टीम को एक टी20 के बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसके बाद मार्च में मिताली राज की अगुआई वाली ये टीम वनडे वर्ल्ड कप भी न्यूजीलैंड में ही खेलेगी।

महिला वनडे वर्ल्ड कप 4 मार्च से 3 अप्रैल तक खेला जाएगा। सौरव गांगुली ने न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप के लिए भारत समेत सभी टीमों को अपनी शुभकामनाएं भी दीं। आप वह वीडियो नीचे देख सकते हैं।