मेलबर्न के क्रिकेट मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन रनों की बरसात कर दी लेकिन आखिरी सेशन में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिला। इस मुकाबले के दौरान बॉलीवुड एक्टर जहीर इकबाल भी एमसीजी में गेंदबाजी करते दिखे। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एमएसजी पहुंचें
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड गई थीं। मैच के दौरान वह और उनके पति हाथों में हाथ डाले बाउंड्री पर घूमते नजर आ रहे थे। दोनों ने फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाई और तिरंगा भी लहराया। सोनाक्षी और जहीर ने भारत आर्मी के साथ टीम इंडिया को चीयर भी किया।
जहीर खान ने की गेंदबाजी
इसी बीच जहीर मैदान के अंदर गए जहां ब्रेक के समय कुछ बच्चे खेल रहे थे। जहीर ने गेंद ली और मैदान पर बच्चे को गेंद कराई, बच्चे ने शॉट खेला और गेंद बाउंड्री पार चली गई। जहीर बच्चे का शॉट देखकर तालियां बजाने लगे। इसके बाद वह मैदान से बाहर आ गए। सोनाक्षी और जहीर के अलावा वहां एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना भी मौजूद भी थी। करिश्मा के साथ उनके पति भी थे। यह सभी लोग मैच देखने पहुंचे थे।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत-ऑस्ट्रेलिया का सामना
बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं। यह टेस्ट सीरीज का चौथा मैच है। सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है। भारत ने पर्थ टेस्ट मैच जीतर 1-0 की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी की। तीसरा टेस्ट बारिश के कारण धुल गया और भारत के फॉलो-ऑन से बचने के कारण इसे ड्रॉ घोषित कर दिया गया।