भारतीय महिला टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना अक्सर अपनी तस्वीरों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में रहती हैं। वे खेल के मैदान से बाहर भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं। उनकी बैटिंग के अलावा अक्सर उनके लुक्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इसी बीच उन्होंने अपना जैकेट लुक भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर जैकेट में अपनी फोटो शेयर की है। इस फोटो में रॉकस्टार लुक की जैकेट, ब्लू जींस और व्हाइट स्पोर्ट्स शूज में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि,’जब आप कंफ्यूज हों जैकेट पहन लें।’
उनके इस फोटो पर मशहूर रैपर बादशाह ने भी कमेंट किया है। बादशाह ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि,’मैं हमेशा कंफ्यूजन में रहता हूं।’ दरअसल बादशाह अक्सर अपने सॉन्ग वीडियोज में जैकेट पहने नजर आते हैं।
वहीं स्मृति मंधाना के इस पोस्ट पर कई लोगों ने भी कमेंट किए हैं। ज्यादातर लोगों ने इस पोस्ट पर उनकी तारीफ की है। आपको बता दें कि स्मृति मंधाना को नेशनल क्रश भी कहा जाता है। उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं।
स्मृति मंधाना व उनकी साथी क्रिकेटर्स शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज और तानिया भाटिया को बुधवार को हुंडई का ब्रांड एम्बेसडर नामित किया गया है। इस कार्यक्रम में मिताली ने अपने मौजूदा फॉर्म और कोविड काल के बाद खुद की वापसी को लेकर भी मीडिया से बात की थी।
उन्होंने बताया था कि,’कोविड के बाद, मुझे अपनी लय वापस लाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। बैक टू बैक मैच खेलना कठिन हो रहा था, लेकिन हमने पिछले छह महीनों में बहुत कुछ खेला है और यह एक अच्छा संकेत है।’ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने टेस्ट मैच में भी शतक लगाकर इतिहास रचा। इसके बाद महिला बिग बैश लीग में भी भारतीय महिला ओपनर ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उनकी नजरें हैं अब अगले साल मार्च 2022 में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप पर।