भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल की शादी अब रद्द हो चुकी है। रविवार 7 दिसंबर को दोनों ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इसकी जानकारी शेयर की है। स्मृति ने साफतौर पर लिखा की शादी रद्द हो गई है। वहीं पलाश ने कहा कि वह अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही दोनों ने इंस्टाग्राम पर भी एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है।

‘मैं मूव ऑन कर रहा…,’ स्मृति मंधाना से शादी टूटने के बाद पलाश मुच्छल का फूटा गुस्सा; कानूनी कार्रवाई की धमकी?

यानी अब स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल के 6 साल पुराने रिश्ते पर भी अब ब्रेक लग गया है। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों काफी नजदीक नजर आते थे। स्मृति ने तो अपने प्रोफाइल से भी पलाश के प्रपोज करने और शादी के प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो हटा दिए थे। हालांकि, पलाश ने अभी पोस्ट डिलीट नहीं किए हैं।

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने किया एक-दूसरे को अनफॉलो

2019 में शुरू हुई थी लव स्टोरी

स्मृति मंधाना ने 2024 में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने रिलेशनशिप पब्लिक किया था। हालांकि, दोनों एक-दूसरे को साल 2019 से ही डेट कर रहे थे। यानी छह साल पहले दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। पलाश ने अपनी बहन पलक मुच्छल के सामने गाना गाकर स्मृति को प्रपोज किया था। स्मृति के पलाश की बहन पलक के साथ भी अच्छे संबंध थे। लेकिन अब सारे रिश्ते छह साल बाद टूट चुके हैं।

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी रद्द, भारतीय महिला क्रिकेटर ने कहा- मामला यहीं खत्म

पलाश ने दी कानूनी कार्रवाई की धमकी

स्मृति मंधाना के शादी कैंसिल होने के पोस्ट के बाद पलाश मुच्छल ने भी एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने जहां जिंदगी में आगे बढ़ने और इस रिश्ते से पीछे हटने की बात कही। वहीं उन्होंने अफवाहों और फेक गॉसिप पर गुस्सा भी निकाला। उन्होंने कहा कि अगर अब कोई भी अफवाह या फेक नैरेटिव फैलाया गया तो उनकी टीम इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।