Smriti Mandhana And Palash Muchhal Age Difference: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया और भारत को विश्व विजेता बनाने में टीम की ओपनर स्मृति मंधाना का भी बड़ा योगदान रहा। स्मृति मंधाना ने इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और उनका प्रदर्शन निरंतर रहा। भारत की जीत के बाद मैदान पर स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल भी भी नजर आए और दोनों ने जीत का जश्न साथ में भी मनाया।

भारत की जीत के बाद एक तस्वीर जमकर वायरल हुआ जिसमें स्मृति अपने बॉयफ्रेंड पलाश के साथ वर्ल्ड कप के साथ नजर आ रही थीं और इस तस्वीर ने दोनों के रिश्ते को और भी पुख्ता कर दिया। इस वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले कई जगह ऐसी खबरें आईं थी कि स्मृति मंधाना और पलाश विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर स्मृति या फिर पलाश की तरफ से ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया, लेकिन इनके जिस तरह से संबंध हैं उसे देखकर लगता है कि भविष्य में दोनों एक-दूसरे के हमसफर बन सकते हैं।

स्मृति हैं पलाश से उम्र में इतनी छोटी

स्मृति मंधाना जहां मैदान पर अपना जलवा बिखेरती रहती हैं तो वहीं पलाश अपने गानों के जरिए लोगों के दिलों पर राज करते हैं। स्मृति और पलाश की उम्र में ज्यादा नहीं सिर्फ एक साल का ही फासला है। स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को हुआ था जबकि पलाश का जन्म 22 मई 1995 को हुआ था। स्मृति इस वक्त 29 साल की हैं जबकि पलाश 30 साल के हैं और दोनों की उम्र में सिर्फ एक साल का ही अंतर हैं।

6 साल पहले शुरू हुई थी लव स्टोरी

स्मृति मंधाना ने 2024 में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने रिलेशनशिप के बारे में सबको बताया था। ये दोनों एक-दूसरे को साल 2019 से ही डेट कर रहे हैं और साथ में हैं। इसी साल इन दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी और पलाश ने अपनी बहन पलक (ये भी सिंगर हैं) के सामने ही एक गाना गाकर स्मृति को प्रपोज किया था। स्मृति का पलाश की बहन पलक मुच्छल के साथ भी काफी अच्छे संबंध हैं और वो उनकी तस्वीर अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं।