न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय कप्तान हरमनरप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के बल्ले से रन निकले। । यह सीरीज आईसीसी महिला चैम्पियन का हिस्सा थी जिसे भारत ने 2-1 से जीता था। सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में स्मृति मंधाना ने शतक जमाया। हालांकि जो काम मंधाना का शतक नहीं कर पाया वह काम हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतक जड़कर ही कर लिया।

हरमनप्रीत कौर को हुआ फायदा

हरमनप्रीत कौर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 59 रन बनाए। इस पारी की मदद से उन्हें आईसीसी वनडे रैंकिंग में अहम 654 अंक हासिल किए। इसके कारण हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर टॉप 10 में एंट्री कर ली है। भारतीय कप्तान इस समय नौवें स्थान पर हैं। हरमनप्रीत इस मैच से पहले 13वें स्थान थी। अब वह वेस्टइंडीज की हैली मैथ्यूज, न्यूजीलैंड की अमेलिया कर और इंग्लैंड की टैम ब्यूमोंट से आगे निकल गई है।

स्मृति मंधाना चौथे स्थान पर काबिज

जिस मैच में हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतक लगाया उसी मैच में मंधाना के बल्ले से शतक निकला था। उनकी इस पारी से रैंकिंग में उनकी स्थिति पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। मंधाना अब भी चौथे स्थान पर बनी हुई हैं। हालांकि उन्होंने तीसरे स्थान पर मौजूद चमारी अट्टा पट्टू से रैंकिंग पॉइंट्स का अंतर कम कर लिया है। श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू के बीच सिर्फ पांच रेटिंग अंक का फर्क है। इस तालिका में इंग्लैंड की नैट सिवर ब्रंट 760 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष स्थान पर है।

बाकी खिलाड़ियों का हाल

y

e

y

भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को भी एक स्थान का फायदा हुआ है जो कि 21वें से 20वें स्थान पर पहुंच गई है। दीप्ति सर्मा गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया तीन स्थान के सुधार के साथ 48वें जबकि श्रृंखला के तीसरे मैच में 86 रन की पारी खेलने वाली न्यूजीलैंड की ब्रुक हैलीडे 12 स्थान के सुधार के साथ 24वें स्थान पर पहुंच गयी है।