भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल से शादी टलने के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं। उनकी पहली इंस्टाग्राम पोस्ट लंबे समय बाद आई है। इससे पहले उन्होंने पलाश के प्रपोज करने और हल्दी मेंहदी के सभी पोस्ट अपने प्रोफाइल से डिलीट कर दिए थे।

नई पोस्ट में भारतीय महिला क्रिकेटर ने एक ब्रांड के साथ प्राइवेट कोलैबोरेशन करते हुए पेड पार्टनरशिप का वीडियो शेयर किया। हालांकि, स्मृति इस वीडियो में अपनी उन फीलिंग्स का जिक्र किया जो वर्ल्ड कप के प्रेशर वाले सेमीफाइनल और फाइनल मैच के दौरान थीं।

मोबाइल छुड़ाने के लिए मां ने बिछाई शतरंज की बिसात, 3 साल के सर्वज्ञ ने रच दिया इतिहास; कार्लसन, आनंद से भी आगे

‘हर बार हमारा दिल टूटा था…’

स्मृति मंधाना ने वीडियो में बताया,” 12 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए हो गए थे और हर बार हमारा दिल टूटा था। पूरे वर्ल्ड कप के दौरान हम लगातार यही सोच रहे थे कि कब वह पल (जब भारत जीतेगा) आएगा। जब वह पल आया तो मुझे लगातार एक बच्चे जैसी फीलिंग आ रही थी, मैंने बहुत ज्यादा फोटो नहीं लीं।”

स्मृति ने वीडियो में आगे बताया,”मैच के दौरान बैटिंग में तो ज्यादा कुछ नहीं सोचा बस जो टीम को जरूरत थी वही किया। फील्डिंग के दौरान लेकिन मैंने सारे भगवान ही याद किए बस। पूरी 300 बॉल के दौरान मैं यही प्रार्थना कर रही थी कि इसकी विकेट दिला दो उसकी विकेट दिला दो।”

शादी की डेट पर नहीं मिला अपडेट

स्मृति मंधाना पहली बार पलाश मुच्छल के साथ शादी टूटने के बाद नजर आई हैं। यह हालांकि, एक प्रमोशनल शूट था। इसका उनकी शादी से कोई लेना देना भी नहीं है। ताजा हलचल की बात करें तो हाल ही में पलाश मुच्छल को प्रेमानंद जी महाराज के यहां देखा गया था। वहीं उनकी बहन पलक मुच्छल ने कहा था कि दोनों परिवारों ने बहुत कुछ सहा है और अभी फैमिलीज रिकवर कर रही हैं। इस दौरान हमें सकारात्मक रहना है और पॉजिटिव खबरें ही फैलानी हैं।

सूर्या कप्तान, शुभमन उपकप्तान; रिंकू सिंह-ऋषभ पंत बाहर, भारत के पूर्व कोच ने चुना टी20 वर्ल्ड कप का स्क्वाड

पलाश और स्मृति की शादी कब होगी, इस पर कोई जानकारी नहीं आई थी। कुछ खबरें ऐसी भी थीं कि दिसंबर में नए साल में दोनों की शादी होगी। लेकिन स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने इन खबरों को एकदम खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था इन अफवाहों की मुझे कोई जानकारी नहीं है। शादी अभी भी पोस्पोन है और नई तारीखों जैसी कोई खबर नहीं है।