भारतीय महिला टीम ने नए साल की शुरुआत जीत के साथ ही की है। टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज जीत के साथ किया। टीम की कमान संभाल रही स्मृति मंधाना ने भी नए साल की शुरुआत में ही खास क्लब में एंड्री मार ली है। वह भले ही अर्धशतक न लगा पाई हो लेकिन 41 रन की मिताली राज का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए काफी था।

स्मृति मंधाना ने इस मैच में 29 गेंदों में 41 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया। इस पारी के साथ ही स्मृति के वनडे फॉर्मेट में 4000 रन भी पूरे हो गए। वह अब भारत की तरफ से सबसे तेज 4000 रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मंधाना को इस क्लब में शामिल होने में 95 पारियां लगी। उन्होंने भारत की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज का रिकॉर्ड टूटा। मिताली ने 112 पारियों में 4000 रन बनाए थे।

दुनिया में सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने के मामले में स्मृति तीसरे स्थान पर हैं। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज मेग लैनिंग हैं जिन्होंने 86 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग हैं। लैनिंग ने 89 पारियों में 4000 वनडे रन पूरे किए।

रैंकनामटीममैचरन4000 रन के लिए पारियां
1बेलिंडा क्लार्कऑस्ट्रेलिया118484486
2मैग लैनिंगऑस्ट्रेलिया103460289
3स्मृति मंधानाभारत95400195
4लॉरासाउथ अफ्रीका101430396
5कैरेन रोल्टनऑस्ट्रेलिया1414814103
6सूजी बेट्सन्यूजीलैंड1685838105
7स्टेफनी टेलरवेस्टइंडीज1605691107
8टैमी ब्यूमोंटइंग्लैंड1244204110
9मिताली राजभारत2327805112

भारतीय महिला टीम ने युवा सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल (89 रन) और तेजल हसाबनिस (नाबाद 53 रन) के अर्धशतकों की मदद से शुक्रवार को शुरुआती महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कम अनुभवी आयरलैंड को 93 गेंद रहते छह विकेट से शिकस्त देकर श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की।आयरलैंड ने भारतीय टीम कप्तान गैबी लुईस की 92 रन की शानदार पारी और उनकी लियाह पॉल (59 रन) के साथ 117 रन की साझेदारी से सात विकेट पर 238 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।