भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में बेहतरीन फॉर्म में है। उसने अब तक 6 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। टीम इंडिया को विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इससे पहले ही रियान पराग ने अपना दावा ठोक दिया। रियान पराग इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम की अगुआई कर रहे हैं।

रियान पराग ने 31 अक्टूबर की रात बंगाल के खिलाफ मैच के दौरान वीरेंद्र सहवाग, जोस बटलर, कामरान अकमल और हैमिल्टन मसाकाद्जा जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रियान पराग टी20 क्रिकेट में लगातार 7 मैच में 7 अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।

रियान पराग से पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग, इंग्लैंड की व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर, पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल और जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और ओपनर हैमिल्टन मसाकाद्जा जैसे दिग्गजों के नाम था।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में 122.50 का औसत और 189.19 का स्ट्राइक रेट

रियान पराग ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब तक 8 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 122.50 के औसत और 189.19 के स्ट्राइक रेट से 490 रन बनाए हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में शीर्ष पर हैं। रियान पराग ने 11 विकेट भी लिए हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में रियान पराग 16 अक्टूबर को बिहार के खिलाफ 61, सर्विसेज के खिलाफ नाबाद 76, सिक्किम के खिलाफ नाबाद 53, चंडीगढ़ के खिलाफ 76, हिमाचल के खिलाफ 72, केरल के खिलाफ नाबाद 57 और बंगाल के खिलाफ 50 रन की पारियां खेल चुके हैं।

देवधर ट्रॉफी (वनडे फॉर्मेट) में 5 मैच में 2 शतक समेत ठोके थे 354 रन

रियान इस साल जुलाई-अगस्त में हुई देवधर ट्रॉफी (वनडे फॉर्मेट) में लीडिंग रन स्कोरर रहे थे। रियान ने देवधर ट्रॉफी 2023 में 88.50 के औसत और 136.68 के स्ट्राइक रेट से 5 मैच में 354 रन बनाए थे। इसमें उनके 2 शतक भी शामिल थे। जाहिर है इन आंकड़ों के जरिए रियान ने निश्चित रूप से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है।

ऐसा है सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में रियान पराग का प्रदर्शन

बल्ले से प्रदर्शनगेंद से प्रदर्शन
45 रन (19 गेंद)0/53 (4 ओवर)
61 रन (34 गेंद)2/25 (4 ओवर)
नाबाद 76 रन (37 गेंद)3/6 (4 ओवर)
नाबाद 53 रन (29 गेंद)1/17 (4 ओवर)
76 रन (39 गेंद)1/37 (4 ओवर)
72 रन (37 गेंद)1/35 (3 ओवर)
नाबाद 57 (33 रन)1/17 (4 ओवर)
नाबाद 50 रन (31 गेंद)2/23 (4 ओवर)

असम ने 13 गेंद शेष रहते बंगाल को 8 विकेट से हराया

बंगाल और असम का यह मैच मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। असम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बंगाल ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन बनाए। असम ने रियान पराग (नाबाद 50 रन, 31 गेंद, 2 चौके, 4 छक्के) और बिशाल राय (नाबाद 45 रन, 36 गेंद, 6 चौके, एक छक्का) की मदद से 17.5 ओवर में 2 विकेट 142 रन बनाकर मैच जीत लिया।