Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: आईपीएल नीलामी 2025 के जरिए चेन्नई सुपर किंग्स ने कर्नाटक के स्पिनर श्रेयस गोपाल को अपनी टीम में जोड़ा था। अब श्रेयस ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के ग्रुप बी के मुकाबले में कर्नाटक के खिलाफ अपनी गेंदबाजी की शुरुआत शानदार तरीके से की और अपने स्पैल के दूसरे ओवर में ही हैट्रिक विकेट लेने का कमाल कर दिया। इस मैच में उन्होंने हैट्रिक समेत 4 विकेट लिए, लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए।

श्रेयस गोपाल ने ली हैट्रिक

कर्नाटक के लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने ये कमाल अपने स्पैल के दूसरे ओवर में किया। उन्होंने अपने इस ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातार 3 विकेट लिए जिसमें उन्होंने हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को खाता भी नहीं खोलने दिया तो वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे बड़ोदा के ओपनर शाश्वत रावत को भी आउट कर दिया जो 63 रन बनाकर खेल रहे थे। श्रेयस गोपाल ने अपने इस प्रदर्शन से साबित कर दिया कि आखिरी सीएसके ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम में क्यों खरीदा।

बड़ोदा ने 4 विकेट से जीता मैच

श्रेयस गोपाल ने इस मैच में 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट जरूर लिए, लेकिन उनकी टीम कर्नाटक को 4 विकेट से हार मिली। इस मैच में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिवन मनोहर के नाबाद 56 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए। बड़ोदा को जीत के लिए 170 रन बनाने थे और इस टीम ने 18.5 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन बनाकर मैच को जीत लिया। बड़ोदा के लिए शाश्वत रावत ने 63 रन की जोरदार पारी खेली तो वहीं भानु पनिया ने 42 रन जबकि विष्णु सोलंकी ने नाबाद 28 रन की पारी खेली।

इस बीच शार्दुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी साथ ही सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के ग्रुप ई के मुकाबले में सर्विसेज को 39 रन से हरा दिया।