Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 की शुरुआत हो चुकी है और इस टूर्नामेंट में ग्रुप ई के मुकाबले में केरल ने कप्तान संजू सैमसन की तूफानी पारी के दम पर सर्विसेज के हराया तो वहीं ग्रुप ए में बंगाल और पंजाब के बीच हुए मैच में शाहबाज अहमद की नाबाद शतकीय पारी के दम पर बंगाल को भी जीत मिली। इस मैच में बंगाल के लिए मोहम्मद शमी ने भी खेला, लेकिन वो ज्यादा प्रभावशाली साबित नहीं हो पाए।
संजू की पारी से केरल को मिली जीत
केरल और सर्विसेज के बीच खेले गए मैच में केरल की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सर्विसेज ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए। केरल को जीत के लिए 150 का टारगेट मिला और इस टीम ने 18.1 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच को 3 विकेट से जीत लिया। केरल के लिए 3 छक्के और 10 चौकों की मदद से 45 गेंदों पर 75 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। वहीं केरल की तरफ से सर्विसेज के खिलाफ अखिल सकारिया ने 5 विकेट लिए।
शाहबाज ने लगाया नाबाद शतक
बंगाल और पंजाब के बीच खेला गया मैच भी रोमांचक रहा और बंगाल को शाहबाज अहमद ने अपनी नाबाद शतकीय पारी के दम पर जीत दिला दी। इस मैच में पंजाब ने 19.4 ओवर में 179 रन बनाए और इसके जवाब में बंगाल ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 181 पर बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया। बंगाल की जीत के हीरो शाहबाज रहे जिन्होंने 7 छक्के और 6 चौकों की मदद से 49 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली। बंगाल के लिए शमी ने 4 ओवर में 46 रन देकर एक विकेट लिया जबकि करन लाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।