सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के ग्रुप ए के मुकाबले में बड़ोदा का सामना हैदराबाद के साथ हुआ। इस टीम में हैदराबाद के कप्तान तिलक वर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया और नाबाद शतकीय पारी खेली, लेकिन बड़ोदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया और नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस मुकाबले में बड़ोदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसके बाद हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए। इसके जवाब में बड़ोदा ने 18.2 ओवर में 4 विकेट पर 187 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया।
तिलक वर्मा ने बनाए नाबाद 121 रन, जड़े 4 छक्के और 16 चौके
इस मैच में बेशक जीत बड़ोदा को मिली, लेकिन हैदराबाद के कप्तान तिलक वर्मा ने यादगार पारी खेली और सिर्फ 69 गेंदों पर 4 छक्के और 16 चौकों की मदद से नाबाद 121 रन बना डाले। तिलक वर्मा की इस पारी के दम पर ही उनकी टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन तक पहुंच पाई। तिलक वर्मा के अलावा इस टीम की तरफ से रवि तेजा ने 27 रन जबकि तन्मय अग्रवाल ने 15 रन बनाए।
बड़ोदा को जीत के लिए 187 रन का टारगेट मिला था जो आसान नहीं था, लेकिन इस टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने विष्णु सोलंकी के साथ मिलकर मैच जीत लिया। बड़ोदा को शुरुआती 4 विकेट 49 रन पर गिर गए थे और यहां से टीम के लिए आगे का रास्ता आसान नहीं दिख रहा था, लेकिन इसके बाद पांचवें विकेट के लिए क्रुणाल पांड्या और विष्णु विनोद के बीच नाबाद 138 रन की साझेदारी हुई और टीम को जीत मिली। क्रुणाल पांड्या ने 36 गेंदों पर एक छक्का और 8 चौकों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए जबकि विष्णु सोलंकी ने 6 छक्के और 3 चौकों की मदद से 37 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए।