सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के ग्रुप बी के लीग मैच में केरल ने चंडीगढ़ को हरा दिया और केरल की जीत में टीम के कप्तान संजू सैमसन की शानदार अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। इस मैच में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और केरल ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 193 रन बनाए।

इसके जवाब में चंडीगढ़ की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए और इस टीम को 7 रन से करीबी हार मिली। चंडीगढ़ के कप्तान मनन वोहरा ने नाबाद 95 रन की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए।

संजू सैमसन ने 32 गेंदों पर खेली 52 रन की पारी

इस मैच में संजू सैमसन की पारी अहम इस वजह से भी रही क्योंकि उन्होंने चौथे नंबर पर आकर फिनिशर की भूमिका निभाते हुए तेज पारी खेली और टीम के स्कोर को 193 तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया। केरल के लिए कुन्नुम्मल ने 30 रन की पारी खेली तो वहीं वरुण नयनार ने 47 रन बनाए। इसके बाद विष्णु विनोद ने भी 42 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन संजू सैमसन की बल्लेबाजी सबसे बड़ा आकर्षण रही जिन्होंने 32 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 52 रन बनाए।

चंडीगढ़ की टीम को जीत के लिए 194 रन का टारगेट मिला था और यह टीम जीत के करीब पहुंच भी गई थी, लेकिन केरल को हराने में सफल नहीं हो पाई। टीम के कप्तान मनन वोहरा ने शानदार पारी खेली और नाबाद रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई। उन्होंने इस मैच में 61 गेंदों पर 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 95 रन बनाए और एक छोर पर खड़े रहे, लेकिन उन्हें दूसरे बल्लेबाजों से ज्यादा साथ नहीं मिल पाया।