सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के ग्रुप ए के मुकाबले में हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी रवि तेजा ने इतिहास रच दिया और छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने इस टूर्नामेंट का अब तक सबसे बेस्ट स्पैल फेंका। यही नहीं उन्होंने भारतीय टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे बेहतरीन स्पैल फेंका और दीपक पूनिया के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रवि तेजा की इस घातक गेंदबाजी की मदद से हैदराबाद ने छत्तीसगढ़ की टीम को 19.1 ओवर में 97 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर 16 ओवर में 4 विकेटपर 98 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया।
रवि तेजा ने 4 ओवर में लिए 6 विकेट
इस मैच में हैदराबाद के गेंदबाज रवि तेजा ने 4 ओवर में 13 रन देते हुए 6 विकेट झटके और उनका इकानॉमी रेट 3.20 का रहा। तेजा ने इस मैच में छत्तीसगढ़ के जिन बल्लेबाजों को आउट किया उसमें शशांक और कप्तान अमनदीप खारे भी शामिल थे जिसे तेजा ने डक पर आउट किया। इसके बाद तेजा ने हरदीप सिंह के एक रन, शशांक सिंह 51 रन, संदीत देसाई 6 रन जबकि सौरव मजूमदार को डक पर आउट किया। तेजा ने इस टीम के टॉप 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। रवि तेजा ने इस टूर्नामेंट इतिहास का अब तक का बेस्ट स्पैल फेंक दिया।
रवि तेजा ने तोड़ा दीपक पूनिया का रिकॉर्ड
रवि तेजा ने भारतीय टी20 क्रिकेट इतिहास का दूसरा बेस्ट स्पैल फेंकने की उपलब्धि अपने नाम किया और दीपक पूनिया को तीसरे नंबर पर धकेल दिया। भारतीय टी20 क्रिकेट में इससे पहले सबसे बेस्ट गेंदबाजी करने के मामले में दीपक पूनिया दूसरे नंबर पर थे जिन्होंने साल 2015 में 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे, लेकिन तेजा ने 13 रन देकर 6 विकेट लेते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में पहले नंबर पर दीपक चाहर हैं जिन्होंने साल 2019 में 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे।
टी20 क्रिकेट में बेस्ट गेंदबाजी करने वाले टॉप 5 भारतीय बॉलर
6/7 – दीपक चाहर, 2019
6/13 – टी रवि तेजा, 2023
6/14 – दीपक पूनिया, 2015
6/19 – स्वप्निल सिंह, 2015
6/20 – वेंकटेश अय्यर, 2022