सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के ग्रुप सी के लीग मैच में सौराष्ट्र की टीम ने मणिपुर को 85 रन से हरा दिया। सौराष्ट्र की इस जीत में टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज हार्विक देसाई की अहम भूमिका रही जिन्होंने टीम के लिए नाबाद 104 रन की पारी खेली और उनकी इस इनिंग के दम पर इस टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 240 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मणिपुर को जीत के लिए 241 रन का टारगेट मिला था, लेकिन यह टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन ही बना पाई और उसे हार मिली। इस मैच में मणिपुर के कप्तान लैंग्लोन्याम्बा कीशांगबाम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

हार्विक देसाई ने लगाए 6 छक्के 10 चौके, लगाया शतक

मणिपुर ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन इस टीम के गेंदबाज सौराष्ट्र के बल्लेबाजों पर लगाम नहीं लगा पाए और उन्हें बड़ा स्कोर खड़े करने से नहीं रोक पाए। सौराष्ट्र की तरफ से पारी की शुरुआत तरंग गोहेल और हार्विक देसाई ने की थी, लेकिन तरंग 13 रन बनाकर आउट हो गए और जब इस टीम का पहला विकेट गिरा तब स्कोर 22 रन था, इसके बाद टीम का दूसरा विकेट 64 रन के स्कोर पर गिरा जब समर्थ व्यास 28 रन बनाकर आउट हो गए। इस टीम का तीसरा विकेट जैक्सन के रूप में गिरा जो 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद समर्थ व्यास ने विश्वराज जडेजा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी। विश्वराज जडेजा ने 29 गेंदों पर 4 छक्के और 8 चौकों की मदद से 69 रन की शानदार पारी खेली और समर्थ का भरपूर साथ दिया। वहीं समर्थ व्यास ने इस मैच में गजब की बल्लेबाजी की और उन्होंने 55 गेंदों पर 6 छक्के और 10 चौकों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए। इस मैच में मणिपुर की तरफ से कंगबम प्रियोजीत सिंह ने सबसे बड़ी 75 रन की पारी खेली, लेकिन उनका यह प्रयास सफल नहीं रहा और उनकी टीम को हार मिली।