सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के फाइनल मुकाबले में पंजाब की टीम ने बड़ोदा के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर बनाया। इस टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अनमोलप्रीत सिंह की शतकीय और नेहल वढ़ेरा की तूफानी नाबाद अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। इस मैच में बड़ोदा के कप्तान कृणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अनमोलप्रीत सिंह इस टूर्नामेंट के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने।
अनमोलप्रीत ने शतकीय तो नेहल ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी
इस मैच में बड़ोदा ने टॉस जीतकर पंजाब को बल्लेबाजी करने को कहा, लेकिन इस टीम की शुरुआत काफी खराब रही। पंजाब का पहला विकेट शून्य के स्कोर पर गिर गया जब पंजाब के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा गोल्डन डक पर आउट हो गए। इसके बाद इस टीम ने अपना दूसरा विकेट 18 रन पर गंवा दिया जब प्रभसिमरन सिंह 9 रन बनाकर आउट हो गए। दो विकेट गिरने के बाद टीम बैकफुट पर दिख रही थी, लेकिन इसके बाद अनमोलप्रीत सिंह ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को ना सिर्फ संकट से बाहर निकाला बल्कि एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया तो वहीं नेहल वढ़ेरा ने भी बेहतरीन पारी खेली।
इस मैच में अनमोलप्रीत सिंह ने 61 गेंदों पर 6 छक्के और 10 चौकों की मदद से 113 रन की पारी खेली। इसमें उन्होंने बाउंड्री के जरिए ही 76 रन जुटाए और रन आउट हो गए। उन्होंने कप्तान मनदीप सिंह के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की जबकि तीसरे विकेट के लिए उन्होंने नेहल वढ़ेरा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 138 रन की शानदार साझेदारी की और आउट हुए। आखिरी समय में नेहल ने तूफानी पारी खेलते हुए टीम के लिए 27 गेंदों पर 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए।