श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lankan Cricket Team) ने 12 जुलाई 2023 को महिला टी20 इंटरनेशनल (Women’s T20 International) की सबसे बड़ी जीत हासिल की। उसने कोलंबो ओवल (Colombo Oval) स्थित पी सरवनमुत्तु स्टेडियम (P.Saravanamuttu Stadium) में खेले गए 3 मैच की सीरीज के आखिरी टी20 में 33 गेंद शेष रहते न्यूजीलैंड को 10 विकेट से हरा दिया।

महिला टी20 इंटरनेशनल में विकेट के लिहाज से संयुक्त रूप से यह सबसे बड़ी जीत है। श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम ने टी20 इंटरनेशनल में पहली बार 10 विकेट से जीत हासिल की है। श्रीलंका की इस जीत में उसकी ओपनर चमारी अटापट्टू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। चमारी अटापट्टू (Chamari Athapaththu) ने 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 गेंद में नाबाद 80 रन बनाए।

चमारी अटापट्टू प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। चमारी अटापट्टू ने 25 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। उन्होंने पावरप्ले में 9 चौके और 1 छक्का लगाकर 6 ओवर में टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 64 रन पर पहुंचाया था। दूसरे छोर पर हर्षिता समाराविक्रमा (Harshitha Samarawickrama) ने 7 चौके की मदद से 40 गेंद में 49 रन की नाबाद पारी खेली। हर्षिता ने लगातार 3 चौके लगाकर मैच खत्म किया।

New Zealand tour of Sri Lanka 2023 | Sri Lanka | New Zealand | Women's Cricket |
श्रीलंका और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीमों की खिलाड़ी। (सोर्स- ट्विटर/@OfficialSLC)

श्रीलंका की इस जीत के कारण मेहमान टीम न्यूजीलैंड मेजबान के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप करने से चूक गई। टी20 सीरीज के शुरुआती दोनों मैच न्यूजीलैंड ने क्रमशः 5 और 8 विकेट से जीत हासिल की थी। हालांकि, इससे पहले श्रीलंका ने 3 मैच की एकदिवसीय सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। उसने पहला मैच 9 विकेट और दूसरा वनडे 8 विकेट से जीता था। न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में 116 रन से जीत हासिल की थी।

तीसरे टी20 मैच की बात करें तो चमारी अटापट्टू ने टॉस जीत गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 14.3 ओवर में बिना विकेट खोए 143 रन बनाकर मैच जीत लिया।