Sri Lanka Cricket Presidents XI vs Pakistan, 2-day Practice Match: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने लगभग 12 महीने बाद प्रतिस्पर्धी रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की और जलवा दिखाया। चोट के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू शृंखला से चूकने के बाद अफरीदी खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पहली बार उतरे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए श्रीलंका के दौरे पर है।
सीरीज का पहला टेस्ट मैच 16 जुलाई से गाले स्थित गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज शुरू होने से पहले पाकिस्तान ने हम्बनटोटा (Hambantota) स्थित महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम (Mahinda Rajapaksa International Stadium) में श्रीलंका क्रिकेट प्रेसीडेंट्स XI के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला।
46.3 ओवर में 196 रन पर ऑलआउट हुई श्रीलंका क्रिकेट प्रेसीडेंट्स XI की टीम
अभ्यास मैच के पहले दिन श्रीलंका क्रिकेट प्रेसीडेंट्स XI की टीम 46.3 ओवर में 196 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 12 ओवर में 3 मेडन फेंकते हुए 37 रन देकर 3 विकेट लिए। शाहीन अफरीदी ने 26.2 ओवर में कामिंदु मेंडिस, 36.3 ओवर में अहान विक्रमासिंघे और 38.4 ओवर में काविष्का अंजुला के विकेट लिए।
शाहीन अफरीदी ने गाले में खेला था अपना आखिरी टेस्ट
इससे पहले शाहीन अफरीदी ने आखिरी प्रतिस्पर्धी रेड बॉल क्रिकेट मैच जुलाई 2022 में खेला था। खास यह है कि वह टेस्ट मैच भी गाले स्थित गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच ही खेला गया था। शाहीन अफरीदी के अलावा हम्बनटोटा में हसन अली ने भी शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश किया।
हसन अली ने 7.3 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा अबरार अहमद और आमेर जमाल भी 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। श्रीलंका क्रिकेट प्रेसीडेंट्स XI की ओर से ओशादा फर्नांडो (Oshada Fernando) ने 127 गेंद में 113 रन ठोके। कप्तान कामिंदु मेंडिस 21 रन बनाकर आउट हुए। निपुन धनंजय 14, लक्षिता मानसिंघे 10 और मिलन रत्नायके 15 रन बनाकर आउट हुए।
पाकिस्तान ने पहले दिन का खेल खत्म होने के समय तक 37 ओवर में 3 विकेट पर 160 रन बनाए थे। ओपनर अब्दुल्लाह शफीक 25 और इमाम उल हक 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शान मसूद 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 67 गेंद में 83 रन की तूफानी पारी खेली।
बाबर आजम ने नाबाद 14 रन बनाए। श्रीलंका क्रिकेट प्रेसीडेंट्स XI (Sri Lanka Cricket Presidents XI) की ओर से काविष्का अंजुला (Kavishka Anjula) ने 27 रन देकर एक और लक्षिता मानसिंघे (Lakshitha Manasinghe) ने 39 रन देकर 2 विकेट झटके।