टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है? इंग्लैंड के जॉर्ज लोहमान के नाम यह रिकॉर्ड 128 साल से है। भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और पाकिस्तान के यासिर शाह इसके करीब पहुंचे थे, लेकिन रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। 18 टेस्ट में टेस्ट खेलने वा जॉर्ज लोहमान ने 16 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। कम से कम 2000 गेंद करने वाले गेंदबाजों में उनके नाम सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बॉलिंग औसत (10.75) और स्ट्राइक रेट (34.1) है।

श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या के पास इतिहास रचने का मौका है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 6 विकेट लिए। अगर दूसरी पारी में भी वह 6 विकेट लेते हैं तो जॉर्ज लोहमान की बराबरी कर लेंगे। वह भी 16 मैच खेल चुके हैं। नीचे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट है।

SL vs NZ: श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड अपने सबसे कम स्कोर पर आउट, हर मैच में 6 विकेट लेने वाले गेंदबाज का कहर

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज

मैचखिलाड़ीबनाममैदानमैच की तारीखडेब्यू
16जॉर्ज लोहमैन (इंग्लैंड)दक्षिण अफ्रीकाजोहानसबर्ग2 मार्च 18965 जुलाई 1886
17चार्ल्स टर्नर (ऑस्ट्रेलिया) इंग्लैंडसिडनी1 फ़रवरी 189528 जनवरी 1887
17सिडनी बार्न्स (इंग्लैंड) ऑस्ट्रेलियासिडनी23 फ़रवरी 191213 दिसंबर 1901
17क्लेरी ग्रिमेट (ऑस्ट्रेलिया)वेस्टइंडीजब्रिस्बेन16 जनवरी 193127 फ़रवरी 1925
17यासिर शाह (पाकिस्तान) वेस्टइंडीजदुबई (DICS)13 अक्टूबर 201622 अक्टूबर 2014
18आर अश्विन (भारत) वेस्टइंडीजवानखेड़े14 नवंबर 20136 नवंबर 2011
19कॉलिन ब्लाइथ (इंग्लैंड) साउथ अफ्रीकाकेपटाउन11 मार्च 191013 दिसंबर 1901
19अल्फ्रेड वैलेंटाइन (वेस्टइंडीज) इंग्लैंडजॉर्ज टाउन24 फ़रवरी 19548 जून 1950
19एंडी रॉबर्ट्स (वेस्टइंडीज)इंग्लैंडलीड्स22 जुलाई 19766 मार्च 1974
19इयान बॉथम (इंग्लैंड) भारतप्रभु का2 अगस्त 197928 जुलाई 1977
19सईद अजमल (पाकिस्तान) इंग्लैंडआबू धाबी25 जनवरी 20124 जुलाई 2009
19वर्नोन फिलेंडर (दक्षिण अफ्रीका) भारतजोहानसबर्ग18 दिसंबर 20139 नवंबर 2011