श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा था। चोट के कारण तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन सीरीज से बाहर गए। हसरंगा को न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार (10 नवंबर) को दूसरे टी20 मैच में गेंदबाजी करते समय बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी।

हसरंगा को अपने आखिरी ओवरों में लंगड़ाते हुए देखा गया। रन लेने के लिए दौड़ते समय भी लंगड़ाते हुए देखा गया था। उनकी जगह वनडे टीम में दुशान हेमंथा को शामिल किया गया है। वह भी लेग स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। हेमंथा ने पांच वनडे मैच खेले हैं और हाल ही में श्रीलंका ए टीम के लिए विकेट चटकाए हैं।

श्रीलंका के लिए बड़ा झटका

हसरंगा की अनुपस्थिति श्रीलंका के लिए बड़ा झटका है, खासकर इसलिए क्योंकि वह टी20 में श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने पहले मैच में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। फिर दूसरे मैच में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। पहले टी20 में 23 गेंदों पर 22 रन की महत्वपूर्ण पारी भी खेली। हसरंगा दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में लगी चोट के कारण सीरीज से बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी बन हैं।

जेम्स एंडरसन नहीं लेना चाहते थे संन्यास, ब्रेंडन मैकुलम-बेन स्टोक्स की बातें सुन रह गए थे हैरान

फर्ग्यूसन की जगह मिल्ने टीम में

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी पिंडली की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। फर्ग्यूसन हाल ही में दाएं हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरकर लौटे थे। उनकी जगह टीम में एडम मिल्ने को शामिल किया गया है। हालांकि, श्रीलंका के पास पहले से ही टीम में जेफरी वेंडरसे के रूप में एक और लेग स्पिनर मौजूद है। इसके अलावा महेश तीक्ष्णा और डुनिथ वेलालगे अन्य फ्रंटलाइन स्पिनर हैं। सीरीज बुधवार (13 नवंबर) से शुरू होगी। इसका पहला मैच दांबुला में और बाकी दो मैच पल्लेकेले में खेले जाएंगे।