श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने गाले में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने बतौर स्पिनर टेस्ट मैचों में सबसे तेज 50 विकेट लेने का 72 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। टेस्ट मैच के पांचवें दिन आयरलैंड के स्टार बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग का विकेट लेकर उन्होंने यह कमाल किया। श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में आयरलैंड को पारी और 10 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया। साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों में शामिल होने के बाद आयरलैंड को लगातार पांचवें टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा।

31 साल के प्रभात जयसूर्या ने 7 टेस्ट और 13 पारी में 50 विकेट पूरे कर लिए। यह रिकॉर्ड पहले वेस्टइंडीज के स्पिनर अल्फ वेलेंटाइन के नाम था, जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए आठ टेस्ट मैच और 15 पारियां ली थीं। जयसूर्या के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज वर्नोन फिलेंडर भी इतने ही मैचों में इस मुकाम तक पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी चार्ली टर्नर के नाम छह टेस्ट और 10 पारी में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

आयरलैंड ने पहली पारी में 492 रन बनाए

प्रभात जयसूर्या ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट लिए थे। श्रीलंका ने उस मैच में टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। टीम ने आयरलैंड को पारी और 280 रन से तीन दिन के अंदर हरा दिया था। दूसरे टेस्ट में आयरलैंड ने पहली पारी में पाल स्टार्लिंग 103 और कर्टिस कैफर 111 की शतक की मदद से 492 रन का स्कोर बनाया था।

आयरलैंड की टीम दूसरी पारी में 202 रन पर सिमट गई

श्रीलंका ने इसके जवाब में निशान मदुशंका 205, दिमुथ करुणारत्ने 115, कुशल मेंडिस 245 और एंजलो मैथ्यूज 100 रन की मदद से 3 विकेट 704 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। आयरलैंड की टीम दूसरी पारी में 202 रन पर सिमट गई। हैरी टैक्टर 85 और एंड्रयू बालबर्नी 46 रन बनाए। बाकी का कोई बल्लेबाज नहीं चला। रमेश मेंडिस ने 5 विकेट लिए, आसिथा फर्नांडो ने 3 और प्रभात जयसूर्या ने 2 विकेट लिए।