श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20आई सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला गया। इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर 28 रन के बांग्लादेश को हरा दिया और इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया। श्रीलंका की इस मैच में जीत के हीरो तेज गेंदबाज नुवान तुषारा रहे जिन्होंने हैट्रिक समेत 5 विकेट झटके। नुवान तुषारा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और आईपीएल 2024 से पहले उनका यह प्रदर्शन लाजवाब रहा। इस मैच में नुवान तुषारा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से कुशल मेंडिस ने शानदार पारी खेली और 6 छक्के और 6 चौकों की मदद से 86 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 55 गेंदों का सामना किया। बांग्लादेश को जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन यह टीम 19.4 ओवर में 146 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से निचले क्रम के बल्लेबाज राशिद हुसैन ने 7 छक्कों की मदद से 30 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

नुवान तुषारा की हैट्रिक

श्रीलंका की जीत के असली नायक नुवान तुषारा रहे जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ घातक गेंदबाजी की और उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट लिए और एक ओवर मेडन फेंका। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक लेने का कमाल भी किया और इस हैट्रिक विकेट के बाद बांग्लादेश की टीम फिर से खड़ी नहीं हो पाई। नुवान ने दूसरी पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर सबसे पहले तौहीद हृदयोय को गोल्डन डक पर आउट किया तो वहीं इसी ओवर की तीसरी गेंद पर महमुदूल्ला को भी गोल्डन डक पर ही आउट किया। इन दो बल्लेबाजों को डक पर आउट करने के बाद उन्होंने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर जेकर अली 4 रन के स्कोर पर आउट कर दिया और अपनी हैट्रिक पूरी की।