एशिया कप 2023 में श्रीलंका ने अपने पहले लीग मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को 42.4 ओवर में 164 रन पर समेट दिया। बांग्लादेश को इस कम स्कोर पर आउट करने में श्रीलंका के गेंदबाज मथीशा पथिराना का सबसे बड़ा योगदान रहा जिन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट ही नहीं लिए बल्कि एशिया कप में श्रीलंका की तरफ से सबसे कम उम्र में फोर विकेट हॉल लेने वाले श्रीलंका के पहले गेंदबाज भी बने।
मथीशा पथिराना ने श्रीलंका के लिए बनाया नया रिकॉर्ड
मथीशा पथिराना ने श्रीलंका के खिलाफ घातक गेंदबाजी की और उन्होंने 7.4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए। मथीशा पथिराना ने एशिया कप में श्रीलंका के लिए किसी मैच में 4 विकेट हॉल लेने का कमाल सबसे कम उम्र में किया। उन्होंने 4 विकेट लेने की उपलब्धि एशिया कप में 20 साल 256 दिन की उम्र में हासिल की। एशिया कप में किसी मैच में 4 विकेट हॉल लने का कमाल सबसे कम उम्र में भारतीय गेंदबाज पीयूष चावला ने किया था। पीयूष चावला ने सिर्फ 19 साल 184 दिन की उम्र में यह कमाल किया था।
एशिया कप में एक मैच में 4 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
19 वर्ष 184 दिन – पीयूष चावला
19 वर्ष 301 दिन – वसीम अकरम
20 वर्ष 184 दिन – अब्दुल रज्जाक
20 वर्ष 199 दिन – सकलैन मुश्ताक
20 वर्ष 256 दिन – मथीशा पथिराना
इस मैच में बांग्लादेश की बल्लेबाजी पूरी तरह से धराशाई हो गई, लेकिन इस टीम की तरफ से सबसे बड़ी पारी नजमुल हुसैन शांतो ने खेली और उन्होंने 122 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 89 रन की पारी खेली। कप्तान शाकिब अल हसन ने सिर्फ 5 रन का योगदान दिया और अन्य बल्लेबाजों ने भी कुछ खास नहीं किया।