श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले से पहले बांग्लादेश को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से आखिरी वनडे से बाहर हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, साकिब रविवार को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें चोट लग गई। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से अभी उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की गई है।

लिटन दास भी हुए हैं टीम से ड्रॉप

बता दें कि बांग्लादेश को इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास के रूप में बड़ा झटका लग चुका है। पिछले साल वर्ल्ड कप से खराब फॉर्म से जूझ रहे लिटन टास को टीम मैनेजमेंट ने ही टीम से ड्रॉप कर दिया। लिटन दास की जगह जकर अली को टीम में शामिल किया है। दास के बाहर जाने के बाद इनामुल हक और तंजीद हसन बतौर ओपनर होंगे जबकि सौम्य सरकार टॉप ऑर्डर में आ सकते हैं।

जब चल नहीं सकता था तब दौड़ने की कोशिश कर रहा था, मुझे लगा 5 दिन में ठीक हो जाऊंगा…वर्ल्ड कप में चोट को लेकर छलका हार्दिक पंड्या का दर्द

दूसरे वनडे में भी हल्की चोट से जूझ रहे थे तंजीम

बता दें कि तंजीम हसन साकिब के टीम से ड्रॉप होने के बाद तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी मुस्तफिजुर रहमान पर रहेगी। तस्कीन अहमद और शोरफुल इस्लाम दो अन्य तेज गेंदबाज जो पहले दो वनडे में प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा थे। तंजीम हसन की हैमस्ट्रिंग में 13 मार्च को खिंचाव आया था। हालांकि बाद में वह मैदान पर उतरे और उन्होंने बिना किसी परेशानी के दूसरा वनडे मैचे खेला था। इस युवा गेंदबाज ने दूसरे वनडे में श्रीलंका के खिलाफ तीन विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी थी।

3 मैचों की सीरीज है बराबर

बता दें कि तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। सीरीज का पहला मुकाबला बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीता था तो वहीं दूसरे वनडे में श्रीलंका की 3 विकेट से जीत हुई थी। तीसरे वनडे से पहले श्रीलंका की टीम को भी एक झटका लगा है। दरअसल, श्रीलंका के खिलाड़ी दिलशान मदुशंका भी पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस सीरीज के अलावा मदुशंका आईपीएल में भी नहीं खेल पाएंगे। सीरीज का तीसरा वनडे सोमवार को चट्टोग्राम में खेला जाएगा। श्रीलंका ने इससे पहले टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।