Asia Cup T20I, Sri Lanka vs Bangladesh Super Fours, Match, Cricket Match Pitch Report, Weather Forecast: ग्रुप चरण में अपनी सभी मैच जीत कर उत्साह से भरी श्रीलंकाई टीम बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार 20 सितंबर को दुबई में होने वाले एशिया कप सुपर 4 के मैच में अपना विजय अभियान जारी रखने की कोशिश करेगी। चरित असालंका के कुशल नेतृत्व में, श्रीलंकाई टीम ग्रुप बी में तीन मैचों में जीत के साथ शीर्ष पर रही। बांग्लादेश ने दूसरे स्थान पर रहकर अगले दौर में प्रवेश किया। श्रीलंका ने बांग्लादेश को छह विकेट से पराजित किया और फिर उसके बाद हॉन्गकॉन्ग और अफगानिस्तान को क्रमशः चार और छह विकेट से हराया।
Asia Cup, 2025
Sri Lanka
Bangladesh
Match Yet To Begin ( Day – Super Four – Match 1 )
Match begins at 20:00 IST (14:30 GMT)
श्रीलंका की बल्लेबाजी का हालांकि, अचानक पतन हो जाता है जैसा कि हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ हुआ था जब पथुम निसांका के अर्धशतक के बाद वह एक समय हार की कगार पर पहुंच गया था। श्रीलंका के लिए कमजोर मध्यक्रम मुख्य चिंता का विषय है। निसांका ने श्रीलंका के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने तीन मैच में दो अर्द्धशतकों सहित 124 रन बनाए है। श्रीलंका को उनसे फिर से अच्छी शुरुआत की दरकार होगी।
पहले दो मैच में असफल रहने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने अफगानिस्तान के खिलाफ 52 गेंदों पर 74 रन की आक्रामक पारी खेली, जिससे श्रीलंकाई टीम काफी खुश होगी। बाएं हाथ के बल्लेबाज कामिल मिशारा भी अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन श्रीलंका को मध्यक्रम में कप्तान असालंका, कुसल परेरा और दासुन शनाका से उपयोगी योगदान की उम्मीद होगी।
SL vs BAN, Live Cricket Streaming In Hindi: Watch Here
श्रीलंका ने ग्रुप चरण के अपने तीनों मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। उम्मीद है कि शनिवार को यदि श्रीलंकाई टीम टॉस जीतती है तो वह यही क्रम जारी रखेगी। बल्लेबाजी के अलावा श्रीलंकाई टीम ने गेंदबाजी और फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा पांच विकेट लेकर टूर्नामेंट में अब तक चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दुष्मंता चमीरा भी नई गेंद से विकेट लेने वालों में शामिल हैं। वानिंदु हसरंगा, असालंका और दासुन शनाका ने बीच के ओवरों में शिकंजा कसा है।
जहां तक बांग्लादेश का सवाल है तो वह सुपर 4 में श्रीलंका के रहमोकरम पर पहुंचा है। अगर गुरुवार को श्रीलंका अफगानिस्तान से हार जाता, तो बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो जाता। बांग्लादेश ने टूर्नामेंट की शुरुआत हॉन्गकॉन्ग पर सात विकेट की आसान जीत के साथ की, लेकिन श्रीलंका से छह विकेट से हार गया। अफगानिस्तान पर आठ रन की करीबी जीत के साथ वह अपने अभियान को फिर से पटरी पर लाया। बांग्लादेश को तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। उसके लिए बल्लेबाजी सबसे बड़ी चिंता का विषय है। अगर बांग्लादेश को जीत हासिल करनी है तो कप्तान लिटन दास, सैफ हसन, तंजीद हसन और तौहीद हृदोय जैसे खिलाड़ियों को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
Sri Lanka vs Bangladesh Head to Head: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड
श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों टीमें 2024 से अब तक टी20 इंटरनेशनल में आठ बार आमने-सामने हुई हैं और इनमें से प्रत्येक ने चार-चार मैच जीते हैं। अपने-अपने पिछले पांच मुकाबलों में बांग्लादेश ने 4 में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच गंवाया है। वहीं, श्रीलंका ने अपने पिछले चारों मुकाबले जीते हैं, जबकि उससे पहले एक मैच में उसे हार झेलनी पड़ी थी।
Sri Lanka vs Bangladesh, Dubai International Cricket Stadium Pitch Report: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
दुबई की पिचें उम्मीद के मुताबिक धीमी और स्पिनरों के लिए मददगार रही हैं। यह इस बात से जाहिर होता है कि इस प्रतियोगिता में अब तक 53.6% ओवर स्पिनरों ने डाले हैं, जो संयुक्त अरब अमीरात में किसी भी बहु-टीम टी20 टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा हैं। इस एशिया कप में दुबई में बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट सिर्फ 109.26 रहा है। इसके मुकाबले अबुधाबी में स्ट्राइक रेट थोड़ा बेहतर (119.50) रहा है। दुबई की धीमी पिचों ने स्पिनरों को जरूर मदद की है। मौसम का पूर्वानुमान सामान्यतः गर्म शाम का है।
Sri Lanka vs Bangladesh, Dubai Weather Forecast: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, एशिया कप 2025 मैच, दुबई के मौसम का पूर्वानुमान
दुबई में शनिवार 20 सितंबर 2025 को श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 41°C और न्यूनतम तापमान 31°C रहने का अनुमान है।