ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद श्रीलंका के लिए सबकुछ काफी अच्छा जा रहा था और टीम को दोनों ओपनर कुसल परेरा और पथुम निसांका ने अच्छी शुरुआत की और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 125 रन की अच्छी साझेदारी हुई। इस टीम का पहला विकेट 125 रन पर गिरा और फिर दूसरा विकेट 157 रन पर गिरा, लेकिन इसके बाद कंगारू गेंदबाजों खास तौर पर एडम जंपा ने खेल कर दिया और पूरी टीम 43.3 ओवर में 209 रन पर सिमट गई।

श्रीलंका ने 52 रन पर गंवा दिए 9 विकेट

इस मैच में श्रीलंका का स्कोर 26.1 ओवर तक एक विकेट पर 157 रन था, लेकिन इसके बाद यह टीम 43.3 ओवर में 209 रन पर ऑलआउट हो गई। कुसल मेंडिस की कप्तानी वाली श्रीलंका ने इस मैच में अपने 9 विकेट सिर्फ 52 रन पर गंवा दिए और मैच में एक वक्त जो कंगारू टीम बैकफुट पर दिख रही थी उसने शानदार वापसी कर ली। श्रीलंका की तरफ से कुसल परेरा ने 78 रन की पारी खेली जबकि पथुम ने 21 रन बनाए, लेकिन इसके बाद सिर्फ चरिथ असलंका ही 25 रन बना पाए। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए और कप्तान कुसल मेंडिस भी इस मैच में 9 रन पर आउट हो गए।

एडम जंपा ने लिए 4 विकेट

श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में कंगारू स्पिनर एडम जंपा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इस टीम को जो 10 विकेट गिरे उसमें से स्पिनर जंपा और ग्लेन मैक्सवेल ने मिलकर 5 विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने मिलकर 4 विकेट लिए जिसमें दोनों को दो-दो सफलता मिली। जंपा ने इस मुकाबले में 8 ओवर में 47 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया जिसमें एक ओवर मेडन भी फेंके। वनडे में यह 10वां मौका था जब जंपा ने किसी मैच में चार विकेट लेने का कमाल किया। वनडे में बतौर कंगारू स्पिनर सबसे ज्यादा बार किसी मैच में 4 विकेट लेने का कमाल शेन वॉर्न ने 14 बार किया था और जंपा दूसरे नंबर पर हैं।