अफगानिस्तान के खिलाफ 2 फरवरी से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका ने बुधवार को टीम का ऐलान कर दिया। श्रीलंकाई टीम में तीन अनकैप्ड प्लेयर्स को मौका दिया गया है। धनंजय डी सिल्वा की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम पहला टेस्ट खेलने उतरेगी। डी सिल्वा को दिमुथ करुणारत्ने की जगह टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है।
यह तीन अनकैप्ड प्लेयर्स चुने गए पहली बार
वहीं बात करें अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंकाई टीम की तो उसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज लहिरू उदारा, तेज गेंदबाज चमिका गुनासेकरा और मिलन रत्नायके को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है। लाहिरू उदारा टी20 डेब्यू कर चुके हैं जबकि चमिका गुनासेकरा वनडे मैच खेल चुके हैं जबकि मिलन रत्नायके अभी तक कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले।
निसांका को किया गया बाहर
श्रीलंकाई टीम से पथुम निसांका को बाहर कर दिया गया है। निसांका पाकिस्तान के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा पाकिस्तान सीरीज का हिस्सा रहे लक्षिथ मानसिंघे और प्रविण जयविक्रमा भी टीम से बाहर हैं। निसांका फिलहाल दुबई में ILT20 खेल रहे हैं। इन खिलाड़ियों के अलावा दिलशान मदुशंका भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
अफगानिस्तान टीम में भी चुने गए थे अनकैप्ड प्लेयर्स
बता दें कि इस टेस्ट के लिए अफगानिस्तान की टीम में भी दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुना गया है। इसमें दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवीद जादरान और विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद इशाक का नाम शामिल है। इन दोनों को पहली बार अफगानिस्तान टीम में जगह मिली थी। राशिद खान इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं। वह इंजरी की वजह से बाहर हैं।
IND vs ENG: अब इंग्लैंड को लगा झटका? देर से भारत पहुंचा खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू
अफगानिस्तान और श्रीलंका का टेस्ट स्क्वाड
श्रीलंका: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुष्का, एंजलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, सदीरा समरविक्रमा, रमेश मेंडिस, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, कसुन रजिथा, कामिंडु मेंडिस, प्रभाथ जयसूर्या, लाहिरू उदारा, चमिका गुणसेकरा और मिलन रथनायके।
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), इकराम अली-खिल (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नूर अली जादरान, अब्दुल मलिक, बहीर शाह, नासिर जमाल, कैस अहमद, जहीर खान, जिया उर रहमान अकबर , यामीन अहमदजई, निजात मसूद, मोहम्मद सलीम सफी और नवीद जादरान।